जमशेदपुर के Tata Motors का आया Bonus, कर्मियों को मिलेंगे अधिकतम 51500 रुपये,तार कंपनी में भी बोनस समझौता
टाटा मोटर्स, जमशेदपुर प्लांट का 10.6 प्रतिशत बोनस समझौता हुआ है. इसके तहत 5,600 स्थायी और 3700 बाई सिक्स कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा. कर्मियों को अधिकतम 51,500 रुपये मिलेंगे. जबकि औसत बोनस की राशि 38,200 रुपये होगी. दूसरी ओर, तार कंपनी में भी बोनस समझौता हो गया है.
Bonus in Jharkhand: शिल्पी देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा के एक दिन पहले भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स, जमशेदपुर प्लांट (Tata Motors, Jamshedpur Plant) के कर्मचारियों को बोनस का तोहफा मिला. वहीं, कंपनी के बाई सिक्स कर्मचारियों के स्थायीकरण पर प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौता होने से खुशी की लहर दौड़ गयी. टाटा मोटर्स के 5,600 स्थायी और 3700 बाई सिक्स कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा.
स्थायी कर्मियों को मिलेंगे अधिकतम 51,500 रुपये
समझौते के मुताबिक, बोनस के तौर पर कंपनी के स्थायी कर्मचारियों को अधिकतम 51,500 रुपये मिलेंगे, जबकि औसत बोनस की राशि 38,200 रुपये होगी. बाई सिक्स कर्मचारियों को 8.33 प्रतिशत बोनस मिलेगा. साथ ही 201 कर्मचारी स्थायी होंगे. जिसमें टाटा मोटर्स अस्पताल में कार्यरत नर्स भी शामिल है. बोनस की राशि कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में जल्द भेज दी जायेगी.
समझौते के बाद मनी होली और दीपावाली
बोनस समझौता के उपरांत टाटा मोटर्स में जश्न का माहौल शुरू हो गया. कंपनी गेट से लेकर टेल्को लेबर ब्यूरो स्थित टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय तक कर्मचारियों ने बोनस समझौता होने की खुशी में अबीर गुलाल लगा एक दूसरे को बधाई दी. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह का कर्मचारियों और यूनियन नेताओं ने कंपनी गेट से लेकर यूनियन कार्यालय तक फूल माला से अभिनंदन किया.
Also Read: जमशेदपुर के Golmuri Club में Bonus समझौता, कर्मचारियों को मिलेंगे अधिकतम 51 हजार रुपये
पिछले साल 10. 6 प्रतिशत हुआ था बोनस
पिछले साल टाटा मोटर्स कर्मियों को 10.6 प्रतिशत बोनस के तौर पर अधिकतम 50,200 रुपये जबकि औसत बोनस 38,200 रुपये मिला था. सुपर एन्यूएशन (Super Annuation) के तहत आने वाले करीब 300 कर्मचारियों को 11,200 रुपये अनुदान के तौर पर दिया गया था. इसके अलावा 281 बाइ सिक्स कर्मी स्थायी हुए थे.
आईएसडब्ल्यूपी और जेम्को में भी हुआ बोनस समझौता
ISWP (तार कंपनी) एवं इसकी डिवीजन जेम्को के कर्मचारियों के बोनस पर प्रबंधन यूनियन के बीच समझौता हो गया. समझौते के तहत जेम्को के करीब 150 और तार कंपनी के करीब 470 कर्मचारियों के बीच दो करोड़ 67 लाख रुपये बोनस के रूप में राशि बांटी जायेगी. बोनस की राशि कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में 21 सितंबर को भेज दी जाएगी समझौते पर प्रबंध निदेशक नीरज कांत, उपाध्यक्ष उमा मिश्रा, जेके सिंह, विजयंत कुमार, आई नंदी, जीएम रवि नारायण, डॉ डॉ नरेंद्र झाऔर यूनियन की तरफ से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महामंत्री पंकज सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट श्रीकांत सिंह, पवित्र सिंह, मंजीत सिंह, अमरिक सिंह, दानी शंकर तिवारी, गुरबिंदर सिंह, जेम्को यूनियन से महामंत्री अमित सरकार, मंजीत सिंह, लखन मुर्मू, अमित कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार और समीर कुमार महतो ने हस्ताक्षर किये.