टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में एक लाख से ज्यादा बने वाहन
More than one lakh vehicles made in Tata Motors Jamshedpur plant
मार्च में कुल घरेलू बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 90,822 इकाई हुई
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
टाटा मोटर्स की जमशेदपुर इकाई में वित्तीय वर्ष (2023-24) में एक लाख से ज्यादा वाहन बने. ये वाहन टीटीसीए टेल्को ट्रांसपोर्ट कन्वाइ एसोसिएशन के माध्यम से गंतव्य तक भेजे गये. सोमवार को टाटा मोटर्स ने बिक्री का आंकड़ा जारी किया. मार्च में कुल घरेलू थोक बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 90,822 इकाई रही. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 89,351वाहन बेचे थे. घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री मार्च में 50,297 इकाई रही. पिछले साल की समान अवधि की 44,225 इकाई से यह 14 प्रतिशत अधिक है. घरेलू बाजार में पिछले महीने वाणिज्यिक वाहन आपूर्ति 40,712 इकाई रही, जो मार्च, 2023 के 45,307 आंकड़ों की तुलना में 10 प्रतिशत कम है. कंपनी के अनुसार, 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में घरेलू बाजार की कुल थोक बिक्री 9,49,015 इकाई रही, जो 2022-23 के 9,31,957 इकाई से दो प्रतिशत अधिक है. पिछले वित्त वर्ष में यात्री वाहनों की बिक्री 5,73,495 इकाई रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 के 5,41,087 इकाई से छह प्रतिशत अधिक है. घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहन आपूर्ति पिछले वित्त वर्ष में चार प्रतिशत घटकर 3,78,060 इकाई रह गयी, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,93,317 इकाई थी. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी के यात्री वाहनों (ईवी सहित) ने 5,73,495 इकाइयों की थोक बिक्री (वित्त वर्ष 2023 की तुलना में छह प्रतिशत अधिक) और वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में करीब 10 प्रतिशत की अधिक खुदरा बिक्री के साथ लगातार तीसरे वर्ष उच्चतम बिक्री दर्ज की.