मामला पारा मेडिकल कर्मियों के आश्रितों को मेडिकल सुविधा व वेतन बढ़ोतरी नहीं करने का
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
टाटा मोटर्स अस्पताल में कार्यरत पारा मेडिकल कर्मचारियों के मामले में शिकायत मिलने पर जमशेदपुर के श्रम अधीक्षक ने टाटा मोटर्स प्रबंधन को छह जुलाई को 12 बजे अपना पक्ष रखने को कहा है. झारखंड संयुक्त युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि सिंह चंदेल ने श्रम अधीक्षक से लिखित शिकायत की थी. उनका आरोप था कि लगभग 100 पारा मेडिकल कर्मचारी विगत 15-20 वर्षों से प्रत्यक्ष रूप से अपनी सेवा दे रहे हैं. वे किसी संवेदक के अधीन नहीं है, लेकिन उनके परिवार को मेडिकल की सुविधा नहीं मिलती है, ना ही वेतन में बढ़ोतरी हुई. इतने लंबे समय से योगदान देने की बावजूद उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है. रवि सिंह चंदेल ने इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित निर्णय लेने का आग्रह किया था. झारखंड संयुक्त युवा संघ की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर इस मामले में श्रम अधीक्षक ने कंपनी प्रबंधन को इस मामले में अपना पक्ष रखने को कहा है. प्रबंधन को शिकायत से संबंधित लिखित मंतव्य और अभिलेख के साथ जांच पड़ताल में भाग लेने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है