Tata Motors: टाटा मोटर्स में 19 को एक दिन का ब्लॉक क्लोजर, 20 को खुलेगी कंपनी

टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में सोमवार को 19 अगस्त को कामकाज नहीं होगा. प्रबंधन ने एक दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. कंपनी मंगलवार 20 अगस्त को खुलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 10:53 AM

Tata Motors: टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में सोमवार को 19 अगस्त को कामकाज नहीं होगा. प्रबंधन ने एक दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. कंपनी मंगलवार 20 अगस्त को खुलेगी. शनिवार को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी के आदेश से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर के तहत 31 जुलाई 2017 के समझौता के अनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि सोमवार, 19 अगस्त को जमशेदपुर प्लांट में ब्लॉक क्लोजर रहेगा. ब्लॉक क्लोजर के दौरान कंपनी का 50 प्रतिशत व कर्मचारियों के लीव का 50 प्रतिशत कटता है.

इन कर्मचारियों का पीएल या सीएल समाप्त है, उनके वेतन से क्लोजर का पैसा समायोजित होगा. क्लोजर के दौरान जिन कर्मचारियों या अधिकारियों को ड्यूटी पर बुलाया जायेगा, उन्हें काम पर आना होगा. ये कर्मचारी इस तरह ड्यूटी पर रिपोर्ट करेंगे. जैसे कि यह दिन उनके लिए सामान्य कार्य दिवस हो. अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों या अधिकारियों का पूरे दिन का वेतन कटेगा. वह दिन कर्मचारियों के अवकाश में चला जायेगा. पूर्व के आदेश के तहत ब्लॉक क्लोजर से प्रभावित श्रमिकों को ब्लॉक क्लोजर से पहले या बाद की तिथि को कोई छुट्टी स्वीकृत नहीं की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version