टाटा मोटर्स यूनियन नेताओं ने लिया पर्यावरण संरक्षण का शपथ

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर और शपथ लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 9:08 PM

जमशेदपुर.

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कंपनी परिसर के अलावा टेल्को कॉलोनी स्थित आमबागान में यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह ने पौधरोपण किया. इसके उपरांत टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया. इस दौरान यूनियन के सदस्यों, आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्यों को यूनियन के महामंत्री आरके सिंह सिंह ने पर्यावरण को संरक्षित करने व अधिक से अधिक पेड़ लगाने की शपथ दिलायी. अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा छोटा-छोटा प्रयास पर्यावरण को संरक्षित करता है. एक आदत डालें कि अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने का काम करेंगे. इस तरह से एक बड़ा सहयोग पर्यावरण में आप दे सकेंगे. यूनियन उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा का जन्मदिन आज और कमेटी मेम्बर संतोष जायसवाल का जन्मदिन कल था. इस मौके पर अध्यक्ष महामंत्री की उपस्थिति में केक कटिंग और पौधरोपण किया गया. दोनों नेताओं को शॉल, गुलदस्ता और स्मृति चिह्न दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version