Jamshedpur News. 26 नवंबर को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव, मिलेगा नया अध्यक्ष, महामंत्री
19 को चुनाव क्षेत्र, नियमावली का प्रकाशन, 26 को सुबह 8 से 5 बजे तक मतदान, 5516 मेंबर डालेंगे वोट
19 को चुनाव क्षेत्र, नियमावली का प्रकाशन, 26 को सुबह 8 से 5 बजे तक मतदान, 5516 मेंबर डालेंगे वोट
एक नजर में चुनाव कार्यक्रम
19 नवंबर – चुनाव नियमावली, चुनाव क्षेत्र का प्रकाशन, दावा – आपत्ति के लिए आवेदन20 नवंबर – निर्वाचन क्षेत्र का अंतिम प्रकाशन, मतदाता सूची का प्रकाशन, दावे – आपत्ति के लिए आवेदन21 नवंबर – वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन एवं नामांकन पत्र का वितरण
22 नवंबर – नामांकन पत्र जमा करने और नामांकन पत्र के सूची का प्रकाशन23 नवंबर – नामांकन पत्रों की जांच, प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन25 नवंबर – नामांकन पत्र की वापसी व प्रत्याशियों की सूची का अंतिम प्रकाशन, प्रत्याशियों को मत पत्र के नमूनों और पहचान पत्र का वितरण26 नवंबर – मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक, विभागवार
26 नवंबर – मतगणना शाम छह बजे से समाप्त होने तक व नवनिर्वाचित कमेटी मेंबरों की बैठक, को – ऑप्शन का चुनाव, पदाधिकारियों का चुनावJamshedpur News.
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव (2025-27) के लिए तिथियों का एलान शनिवार को कर दिया गया. चुनाव पदाधिकारी चिदानंद खंडई ने चुनाव कार्यक्रम की अधिकारिक घोषणा की. चुनाव तिथि की घोषणा होते ही शॉप फ्लोर में चुनावी सरगर्मी बढ़ गयी है. अब 26 नवंबर को टाटा मोटर्स यूनियन को नया अध्यक्ष और महामंत्री देर रात तक मिल जायेगा. 26 नवंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. मतदान के उपरांत शाम छह बजे से ओल्ड कैंटीन कम्युनिकेशन हॉल में मतगणना शुरू होगी. मतगणना के समाप्ति के उपरांत नवनिर्वाचित कमेटी मेंबरों की बैठक होगी. सबसे पहले को-ऑप्शन पर चर्चा होगी. इसके बाद पदाधिकारियों का चुनाव देर रात तक होगा.5516 वोटर तय करेंगे मतदान, चुने जायेंगे 85 कमेटी मेंबर
5516 कर्मचारियों की सदस्यता वाली टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में यूनियन के 85 कमेटी मेंबर पद और 25 ऑफिस बियररों के पदों पर चुनाव होना है. पहले 85 कमेटी मेंबर पद पर मतदान होगा. मतदान के बाद नवनिर्वाचित 85 कमेटी मेंबर्स 25 ऑफिस बियरर का चुनाव करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है