12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 नवंबर को होगा टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव, 5516 मेंबर डालेंगे वोट

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव (2025-27) के लिए 26 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव पदाधिकारी चिदानंद खंडई ने शनिवार को चुनाव कार्यक्रम की अधिकारिक घोषणा की.

19 को चुनाव क्षेत्र, नियमावली का प्रकाशन, 26 को सुबह 8 से 5 बजे तक मतदान,

एक नजर में चुनाव कार्यक्रम

( सभी चुनावी कार्यक्रम ओल्ड कैंटीन कम्युनिकेशन हॉल में होंगे )

19 नवंबर – चुनाव नियमावली, चुनाव क्षेत्र का प्रकाशन, दावा – आपत्ति के लिए आवेदन

20 नवंबर – निर्वाचन क्षेत्र का अंतिम प्रकाशन, मतदाता सूची का प्रकाशन, दावे – आपत्ति के लिए आवेदन

21 नवंबर – वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन एवं नामांकन पत्र का वितरण

22 नवंबर – नामांकन पत्र जमा करने और नामांकन पत्र के सूची का प्रकाशन

23 नवंबर – नामांकन पत्रों की जांच, प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन

25 नवंबर – नामांकन पत्र की वापसी व प्रत्याशियों की सूची का अंतिम प्रकाशन, प्रत्याशियों को मत पत्र के नमूनों और पहचान पत्र का वितरण

26 नवंबर – मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक, विभागवार

26 नवंबर – मतगणना शाम छह बजे से समाप्त होने तक व नवनिर्वाचित कमेटी मेंबरों की बैठक, को – ऑप्शन का चुनाव, पदाधिकारियों का चुनाव

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव (2025-27) के लिए तिथियों का एलान शनिवार को कर दिया गया. चुनाव पदाधिकारी चिदानंद खंडई ने चुनाव कार्यक्रम की अधिकारिक घोषणा की. चुनाव तिथि की घोषणा होते ही शॉप फ्लोर में चुनावी सरगर्मी बढ़ गयी है. अब 26 नवंबर को टाटा मोटर्स यूनियन को नया अध्यक्ष और महामंत्री देर रात तक मिल जायेगा. 26 नवंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. मतदान के उपरांत शाम छह बजे से ओल्ड कैंटीन कम्युनिकेशन हॉल में मतगणना शुरू होगी. मतगणना के समाप्ति के उपरांत नवनिर्वाचित कमेटी मेंबरों की बैठक होगी. सबसे पहले को-ऑप्शन पर चर्चा होगी. इसके बाद पदाधिकारियों का चुनाव देर रात तक होगा.

5516 वोटर तय करेंगे मतदान, चुने जायेंगे 85 कमेटी मेंबर

5516 कर्मचारियों की सदस्यता वाली टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में यूनियन के 85 कमेटी मेंबर पद और 25 ऑफिस बियररों के पदों पर चुनाव होना है. पहले 85 कमेटी मेंबर पद पर मतदान होगा. मतदान के बाद नवनिर्वाचित 85 कमेटी मेंबर्स 25 ऑफिस बियरर का चुनाव करते हैं. यूनियन का तीन साल का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा है, लेकिन चुनाव की पूरी प्रक्रिया 26 नवंबर को पूरी कर ली जायेगी.

अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष का है एकल पद

अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष का एकल पद है, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष, ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी के दो, वाइस प्रेसिडेंट के आठ और सहायक सचिव के 10 पद हैं. चुनाव कराने के लिए चिदानंद खंडई को चुनाव पदाधिकारी बनाया गया है. चुनाव में इन्हें सहयोग करने के लिए चार सदस्यीय उप समिति में गौरव कुमार, टोटन बनर्जी, धनंजय कुमार मिश्रा और दुर्गेश कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया है.

बयान –

26 नवंबर को यूनियन चुनाव के लिए मतदान होगा. इसकी घोषणा कर नोटिस लगा दी गयी है. सभी चुनावी कार्यक्रम ओल्ड कैंटीन कम्युनिकेशन हॉल में होंगे. स्वच्छ निष्पक्ष चुनाव के लिए सारी तैयारी की गयी है.

– चिदानंद खंडई, चुनाव पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें