Loading election data...

23 नवंबर के बाद होगा टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव

टाटा मोटर्स कंपनी की मान्यता प्राप्त टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव 23 नवंबर के बाद होगा और 30 नवंबर तक यूनियन का चुनाव करा लिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 9:27 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर.

टाटा मोटर्स कंपनी की मान्यता प्राप्त टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव 23 नवंबर के बाद होगा और 30 नवंबर तक यूनियन का चुनाव करा लिया जायेगा. झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को आयेगा. इसके बाद टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव की प्रक्रिया तेज हो जायेगी. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव (2025-27) कराने के लिए 29 अक्तूबर को ही कमेटी मीटिंग में निर्णय लिया जा चुका है. निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव पदाधिकारी और चार सदस्यीय सब-कमेटी के सदस्यों का चयन कर लिया गया है. चुनाव पदाधिकारी के तौर पर चिदानंद खंडई और चार सदस्यीय सब कमेटी सदस्य में गौरव कुमार, टोटन बनर्जी, धनंजय कुमार मिश्रा और दुर्गेश कुमार चुने गये.

यूनियन का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा है, लेकिन नवंबर में ही पूरी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. आगामी यूनियन चुनाव को लेकर कंपनी परिसर में चुनावी माहौल गरमाने लगा है. संभावित प्रत्याशी शॉप फ्लोर में कर्मचारियों को रिझाने में जुट गये हैं.

85 कमेटी मेंबर के पद पर होगा चुनाव

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में 85 कमेटी मेंबर के पद पर चुनाव होंगे. चुनाव में निर्वाचित सदस्य 25 ऑफिस बियररों का चुनाव करेंगे. यूनियन में ऑफिस बियररों के कुल 25 पद हैं. जिसमें अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष का एकल पद है. जबकि कार्यकारी अध्यक्ष, ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी को दो, वाइस प्रेसिडेंट का आठ और सहायक सचिव के दस पद हैं. टाटा मोटर्स यूनियन में लगभग 5500 सदस्य हैं. जो चुनाव में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version