Jamshedpur News : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन को मिला सर्वाधिक रक्त संग्रह का सम्मान

Jamshedpur News : वॉलंटियर्स ब्लड डोनर्स एसोसिएशन द्वारा माइकल जॉन ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रक्तदान आयोजित करने वाले विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

By RAJESH SINGH | April 2, 2025 12:36 AM

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष और महामंत्री ने संयुक्त रूप से लिया सम्मान

Jamshedpur News :

वॉलंटियर्स ब्लड डोनर्स एसोसिएशन द्वारा माइकल जॉन ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रक्तदान आयोजित करने वाले विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. वर्ष 2024-25 में सबसे ज्यादा रक्त संग्रह करने का सम्मान टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन को मिला. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से इस सम्मान को लिया. इसके पहले इस शिविर का उद्घाटन टाटा मोटर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महासचिव आरके सिंह, डॉ. अमित मुखर्जी, चंदेश्वर खां, नलिनी रमा मुर्ति, वीबीडीए के अध्यक्ष इंद्रजीत पाल एवं महासचिव कमल घोष ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर सहित एक दर्जन से ज्यादा रक्तदान शिविर लगाने वाले संस्थाओं को सम्मानित किया गया. आनंदमार्ग के सुनील आनंद ने बताया कि उनके द्वारा 15 शिविर आयोजित किया गया. वहीं, वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने तमाम संस्थाओं की मदद से बीते एक साल में 40 हजार 156 यूनिट रक्त संग्रह किया. जबकि लक्ष्य 40 हजार यूनिट का रखा गया था. वर्ष 2025 में 45 हजार यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है. वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के महासचिव कमल घोष ने बताया कि हमारी संस्था न सिर्फ रक्तदान शिविर आयोजित करती है, बल्कि नये पीढ़ी को रक्तदान के प्रति जागरूक भी करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है