टाटा पिगमेंट के कर्मचारियों को मिलेगा 17.64 फीसदी बोनस
Jamshedpur News : जमशेदपुर. टाटा पिगमेंट कंपनी के कर्मचारियों को इस साल 17.64 फीसदी बोनस मिलेगा. गुरुवार को इसको लेकर टाटा पिगमेंट मैनेजमेंट और टाटा पिगमेंट्स वर्कर्स यूनियन के बीच बोनस समझौता पर हस्ताक्षर किया गया.
अधिकतम 71118 और न्यूनतम 54 हजार 247 रुपये मिलेगा बोनस
Jamshedpur News :
जमशेदपुर. टाटा पिगमेंट कंपनी के कर्मचारियों को इस साल 17.64 फीसदी बोनस मिलेगा. गुरुवार को इसको लेकर टाटा पिगमेंट मैनेजमेंट और टाटा पिगमेंट्स वर्कर्स यूनियन के बीच बोनस समझौता पर हस्ताक्षर किया गया. इसके तहत बोनस के मद में इस साल 48 लाख 52 हजार रुपये की राशि दी जायेगी. पिछले साल बोनस के मद में 46 लाख रुपये दी गयी थी. पिछले साल से करीब 2 लाख 52 हजार रुपये अधिक बोनस की राशि का भुगतान मैनेजमेंट की ओर से किया जायेगा. कर्मचारियों को इस साल अधिकतम 71 हजार 118 रुपये और न्यूनतम 54247 रुपये बोनस के रूप में दिया जायेगा. 21 सितंबर को कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में पैसा भेज दिया जायेगा. बोनस समझौता पर मैनेजमेंट की ओर से टाटा पिगमेंट के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार सिंह हर्षाना, मुख्य कारखाना प्रबंधक प्रसून हुई, प्रमुख वित्तीय अधिकारी दिनेश अग्रवाल, मुख्य मानव संसाधन पदाधिकारी अंकिता केविन नटाल और अतुल कुमार शर्मा तथा यूनियन की ओर से यूनियन अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष कुलबीर सिंह, सत्यनारायण राव, सह सचिव कमलेश कुमार शर्मा, अनिल प्रसाद, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर राम और पायो ने हस्ताक्षर किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है