अशोक झा, जमशेदपुर: टाटा पिगमेंट्स (Tata Pigments) वर्कर्स यूनियन और टाटा पिगमेंट्स मैनेजमेंट के बीच गुरुवार को बोनस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. इस समझौते के तहत कुल 100 कर्मचारियों के बीच 48 लाख 52 हजार रुपये बोनस के रूप में कर्मचारियों के बीच वितरित की जायेगी.
कर्मचारियों को मिलेगा अधिकतम 71,118 रुपये
कर्मचारियों को अधिकतम 71,118 रुपये और न्यूनतम 54,247 रुपये बोनस राशि मिलेगी. पिछली बार बोनस की राशि 46 लाख थी. जो इस बार 48.52 लाख रुपये हो गई है. इस तरह कर्मचारियों को लगभग 17.64 प्रतिशत की राशि मिलेगी. यह राशि कर्मचारियों के खाते में 21 सितंबर तक पहुंच जाएगी.
इन्होंने किया बोनस समझौते पर हस्ताक्षर
मैनेजमेंट की ओर से टाटा पिगमेंट्स के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार सिंह हरषाना, मुख्य कारखाना प्रबंधक प्रसून हुई , प्रमुख वितीय अधिकारी दिनेश अग्रवाल, मुख्य मानव संसाधन पदाधिकारी अंकिता केविन नटाल और अतुल कुमार शर्मा ने हस्ताक्षर किये. वहीं, यूनियन की ओर से यूनियन अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष कुलबीर सिंह, सत्यानारायण राव, सह सचिव कमलेश कुमार शर्मा, अनिल प्रसाद, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर राम और पायो ने हस्ताक्षर किये.
टाटा मोटर्स के कर्मियों को 13 प्रतिशत फीसदी बोनस मिलने की संभावना
वहीं, अगर हम टाटा मोटर्स के बोनस की बात करें तो यहां के कर्मियों को 13 प्रतिशत और कमिंस के कर्मचारियों को 19 से 20 प्रतिशत तक बोनस समझौता होने की संभावना है. पिछली बार टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को 10 प्रतिशत और कमिंस कर्मचारियों को 19. 5 प्रतिशत बोनस मिला था. यूनियन सूत्रों का कहना है कि टाटा मोटर्स में बोनस समझौते पर जल्द मुहर लग सकती है. जबकि कमिंस में कर्मचारियों को अभी इंतजार करना होगा. बुधवार को भी टाटा मोटर्स, कमिंस में बोनस समझौता नहीं हो सका था. टाटा स्टील, टिनप्लेट सहित शहर में टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों में बोनस समझौता हो जाने और बोनस की राशि कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में आ जाने से टाटा मोटर्स के कर्मचारियों में बोनस को लेकर उत्सुकता बढ़ गयी है.
Also Read: PM Modi Gift: आदिवासियों के उत्थान पर मोदी सरकार करेगी 79 हजार करोड़ खर्च, झारखंड को भी होगा फायदा