टाटा पावर ने शुरू किया ””””घर- घर सोलर, टाटा पावर के संग”””” अभियान

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड की संपूर्ण मालिकी की उपकंपनी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड ने घर घरसोलर, टाटा पावर के संग' राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत राजस्थान के जोधपुर से शुरू की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 9:35 PM

जमशेदपुर.

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड की संपूर्ण मालिकी की उपकंपनी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड ने घर-घर सोलर, टाटा पावर के संग”””” राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत राजस्थान के जोधपुर से शुरू की है. योजना शुभारंभ टाटा पावर के सीइओ सह एमडी डॉ प्रवीर सिन्हा ने टीपीआरइएल के सीइओ सह एमडी दीपेश नंदा, कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में योजना का शुभारंभ किया. आवासीय सोलर रूफटॉप समाधानों को अपनाने के लिए उपभोक्ताओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अभियान की शुरूआत इस लांच के साथ की गयी है. अभियान के साथ कंपनी भारत के कोने-कोने में अपना विस्तार कर रही है, सोलर एनर्जी समाधानों को अपनाने को बढ़ावा देकर स्थायी भविष्य को प्रोत्साहन दे रही है. टाटा पावर के सीइओ सह एमडी डॉ प्रवीर सिन्हा ने कहा कि भारत की सन सिटी जोधपुर से ””””घर-घर सोलर”””” अभियान के जरिये लोगों के नेतृत्व में स्वच्छ ऊर्जा आंदोलन की शुरूआत करते हुए बेहद खुश हूं. टाटा पावर सोलर देश भर में घरों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलायी जाने वाली सरकारी पहलों के साथ जुड़ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version