टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ की साझेदारी, सौर सिस्टम लगाने के लिए मिलेगा लोन

टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड (टीपीएसएसएल) ने छतों पर सौर पैनल लगाने और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए आसान वित्तपोषण की सुविधा के वास्ते बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के साथ साझेदारी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 12:19 AM

सौर सिस्टम लगाने के लिए बिना गारंटी आसानी से मिलेगा लोन

जमशेदपुर :

टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड (टीपीएसएसएल) ने छतों पर सौर पैनल लगाने और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए आसान वित्तपोषण की सुविधा के वास्ते बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के साथ साझेदारी की है. टाटा पावर सोलर और ईवी चार्जिंग स्टेशन दोनों के वित्त पोषण के लिए बीओआई के साथ सहयोग करने वाली पहली सौर कंपनी बन गयी है. टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के सीईओ सह प्रबंध निदेशक दीपेश नंदा ने कहा कि सभी प्रकार के ग्राहकों के लिए पर्यावरण के अनुरूप ऊर्जा समाधानों को आगे बढ़ाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के साथ सहयोग करने पर हमें बहुत गर्व है. बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक अशोक कुमार पाठक ने कहा कि टाटा पावर सोलर के साथ हमारी साझेदारी सतत विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे पीएम सूर्य घर योजना के तहत घरों, हाउसिंग सोसाइटी और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम सहित ग्राहकों को छतों पर सौर इंस्टॉलेशन को बढ़ावा देने की सरकार की पहल को बढ़ावा मिलेगा.

सौर सिस्टम लगाने के लिए मिलेगा लोन

पीएम सूर्य घर योजना के तहत, 3 किलोवाट तक के सौर सिस्टम लगाने के लिए आवासीय ग्राहक केवल 5% मार्जिन मनी की आवश्यकता के साथ 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. लोन 7.10% प्रति वर्ष ब्याज दर पर मिलेगा. साथ ही किसी भी गांरटी की आवश्यकता नहीं होगी और अवधि 10 वर्ष तक होगी. 3 किलोवाट से अधिक और 10 किलोवाट तक के इंस्टॉलेशन के लिए, 5% मार्जिन मनी के साथ 6 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. लोन की ब्याज दरें 8.3% से 10.25% प्रति वर्ष होगी और ये 10 वर्ष तक की अवधि के साथ बिना किसी गारंटी के भी होते हैं. पंजीकृत हाउसिंग सोसायटी और रेसिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन को 10% मार्जिन मनी की आवश्यकता है और वे 1 करोड़ रुपये तक के लोन का लाभ उठा सकते हैं. जो रूफटॉप सोलर सिस्टम या ईवी चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करना चाहते हैं, वो सभी उद्यम पंजीकृत एमएसएमई ग्राहक 30 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इन लोन की ब्याज दरें 9.35% प्रति वर्ष से शुरू होंगी, जिसमें 15% मार्जिन मनी की आवश्यकता होगी. उधारकर्ता 120 महीने तक की लंबी पुनर्भुगतान अवधि का लाभ उठा सकते हैं. लोन सुविधा के तहत एमएसई-जीआईएफटी (ग्रीन इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंसिंग फॉर ट्रांसफॉर्मेशन) ब्याज छूट का लाभ भी प्राप्त किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version