Jharkhand News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर के टाटा स्टील परिसर में रविवार को एक बार फिर 110 मीटर ऊंची चिमनी विस्फोट कर गिरायी जायेगी. कंपनी के कोक प्लांट की बैटरी नंबर 5 की चिमनी उन्नत तकनीक के साथ दोपहर में गिरायी जायेगी. टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से शनिवार की रात बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गयी है. नोएडा का ट्वीन टावर गिराने वाली एजेंसी चिमनी गिराने का कार्य करेगी. एक बटन दबाते ही पांच सेकेंड में चिमनी गिर जायेगी.
तकनीक का उपयोग कर गिरायी जाएगी चिमनी
टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि तकनीक का उपयोग कर कोक प्लांट में एक बंद बैटरी नंबर 5 की चिमनी को नियंत्रित तरीके से ध्वस्त करने का कार्य किया जाएगा. विस्फोटक से इसे गिराने की जिम्मेदारी एडिफिस इंजीनियरिंग इंडिया और जेट डिमोलिशन साउथ अफ्रीका को दी गयी है, ताकि न्यूनतम पर्यावरणीय प्रभाव पड़े और कंपनी के कर्मचारियों, प्लांट और उपकरणों को कोई नुकसान नहीं हो. नोएडा का ट्वीन टावर यह एजेंसी गिरा चुकी है. दोनों के पास नियंत्रित और पर्यावरण के अनुकूल परिस्थितियों में इस तरह के विस्फोट कर गिराने का वैश्विक अनुभव है.
सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी
टाटा स्टील प्रबंधन का कहना है कि इसके लिए संबंधित अधिकारियों से सभी आवश्यक अनुमोदन और एनओसी प्राप्त कर लिये गये हैं. विपरीत परिस्थिति के लिए आपातकालीन तैयारी और निकासी प्रक्रियाओं की रूपरेखा तैयार की गयी है. चिमनी को ध्वस्त करने से पहले और बाद में दो घंट की अवधि के लिए संबंधित क्षेत्र में किसी भी कर्मचारी के प्रवेश को रोकने और घेराबंदी करने के लिए सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती की गयी है.
Also Read: देवघर रिखियापीठ के शतचंडी महायज्ञ में बोले स्वामी निरंजनानंद, राग-द्वेष से नहीं होती कोई कामना पूरी
पांच मिनट में गिर जाएगी चिमनी
कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से कंपनी के कर्मचारियों को सलाह दी गयी है कि घेराबंदी किये गये स्थान की सुरक्षा आवश्यकताओं का अनुपालन करें. साइट के आसपास नहीं घूमें और किसी भी तरह की असुरक्षित स्थिति पैदा नहीं करें. साथ ही फोटोग्राफ्स या वीडियो नहीं बनायें. यह कंपनी के नियमों के उल्लंघन के तौर पर देखा जायेगा. 110 मीटर ऊंची चिमनी को गिराने के लिए इसमें जगह-जगह ड्रिल की गयी है, जिसमें विस्फोटक लगाया गया है. एक बटन दबाते ही पांच सेकेंड में चिमनी गिर जायेगी.
रिपोर्ट : अशोक झा, जमशेदपुर