9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Steel BlueScope इंप्लाइ यूनियन का चुनाव आज, 13 कमेटी मेंबर पद पर 26 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

टाटा स्टील ब्लूस्कोप इंप्लाइ यूनियन का चुनाव होगा. इसे लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है. सुबह 10 से टीबीएसपीएल लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर के अंदर मतदान और उसके बाद वोटों की गिनती होगी.

टाटा स्टील ब्लूस्कोप इंप्लाइ यूनियन का चुनाव आज यानी 18 जनवरी बुधवार को होगा. गुप्त मतदान प्रक्रिया से 108 वोटर 14 कमेटी मेंबरों को चुनेंगे. सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक टीबीएसपीएल लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर के अंदर मतदान और उसके बाद वोटों की गिनती होगी. उसके बाद ऑफिस बियरर का चुनाव होगा. इसमें अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष का को-ऑप्शन होगा. डिप्टी प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी, ऑर्गनाइजेशन सेक्रेटरी, कोषाध्यक्ष व एडवाइजर के पद के लिए जीते हुए कमेटी मेंबर चुनाव लड़ेंगे.

मंगलवार को रिटर्निंग ऑफिसर, विनोद कुमार राय, (सचिव झारखंड इंटक) असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर परविंदर सिंह सोहल (उपाध्यक्ष, गोलमुरी टिनप्लेट वर्कस यूनियन) पंकज कुमार सिंह, (महासचिव, वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन), श्रीकांत सिंह (डिप्टी प्रेसिडेंट, वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन) व अंजनी कुमार (सहायक सचिव, टीआरएफ लेबर यूनियन) की देख रेख में नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत प्रत्याशियों की फाइनल सूची का प्रकाशन कर दिया गया.

तीन प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस, प्रवीण निर्विरोध होना तय

नाम वापसी के अंतिम दिन मंगलवार को तीन प्रत्याशी (अनिल कुमार सिन्हा, पुष्पेंद्र सिंह, शशिकांत कुमार वर्मा ) ने अपना – अपना नामांकन वापस ले लिया. अब चुनाव मैदान में 27 प्रत्याशी बच गये हैं, जबकि यूटिलिटी एंड सेफ्टी में प्रवीण कुमार राय के खिलाफ किसी ने नामांकन नहीं किया. अब उनका निर्विरोध निर्वाचित होना लगभग तय हो गया है.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर, अभी जारी रहेगा ठंड का प्रकोप

विभाग का नाम —- कमेटी मेंबर का पद —- प्रत्याशी का नाम

  • मेटल कोटिंग लाइन : 2 — अभय कुमार, दीपक कुमार मिश्रा, सत्येंद्र मिश्रा, सृष्टिधर महतो

  • कलर कोटिंग लाइन – 2 —- जय देव दास, निहार रंजन महापात्रा, पवन कुमार सिंह, रवि उपाध्याय, टिकेचंद दीप

  • इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस – 2 — विभूति भूषण दीक्षित, देव कुमार मिद्या, हुसैनुल ओला कादरी, श्रीकांत कुमार वर्मा

  • क्वालिटी इंश्योरेंस – 2 — अभिजीत कुमार, अनुपम सिंह, बिपिन कुमार, संजय कुमार सिंह

  • मैकेनिकल मेंटेनेंस – 2 — अरविंद कुमार मिश्रा, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार यादव

  • सप्लाई चेन – 2 — आदित्य राज, भरत कुमार तिवारी, संजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार मिश्रा

  • एसआरएल – 1 —- 2 — अनिर्बन बनर्जी, संतोष कुमार साहू

  • यूटिलिटी एंड सेफ्टी – 1 — प्रवीन कुमार राय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें