Tata Steel Bonus 2022 : टाटा स्टील में आज हो सकती है बोनस की घोषणा, कितना प्रतिशत मिलने की है संभावना

Tata Steel Bonus 2022 : जमशेदपुर : टाटा स्टील में शुक्रवार को बोनस की घोषणा हो सकती है. गुरुवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच हुई वार्ता में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई, लेकिन 20 प्रतिशत बोनस समेत कुछ अन्य मांगों पर जिच अब भी कायम है. उम्मीद जतायी जा रही है कि शुक्रवार को सहमति के बाद समझौता हो जायेगा.

By Guru Swarup Mishra | September 9, 2022 9:12 AM
an image

Tata Steel Bonus 2022 : जमशेदपुर : टाटा स्टील में शुक्रवार को बोनस की घोषणा हो सकती है. गुरुवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच हुई वार्ता में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई, लेकिन 20 प्रतिशत बोनस समेत कुछ अन्य मांगों पर जिच अब भी कायम है. उम्मीद जतायी जा रही है कि शुक्रवार को सहमति के बाद समझौता हो जायेगा. टाटा स्टील में प्रॉफिट शेयरिंग फॉर्मूला पर आधारित बोनस की परंपरा है. वित्तीय वर्ष 2020-21 के मुकाबले 2021-22 में कंपनी को तिगुना मुनाफा हुआ है.

ऐसे में कर्मचारी बेहतर बोनस की उम्मीद कर रहे हैं. वैसे जिस फॉर्मूला पर वर्ष 2021 में बोनस (270.28 करोड़) हुआ था, उस फॉर्मूले की अवधि समाप्त हो चुकी है. प्रबंधन पुराने फॉर्मूले पर बोनस देने के मूड मैं नहीं है, जबकि नया फॉर्मूला बना नहीं है, ऐसे में एक विकल्प एकमुश्त राशि देने का दिखाई दे रहा है. अगर ऐसा भी होता है, तो कंपनी मुनाफा के अनुसार बोनस देगी, जो 350 करोड़ के करीब है. इस बार टाटा स्टील के साथ मेरामंडली, साहिबाबाद, भूषण स्टील भी जुड़ गयी है. इससे कर्मचारियों की संख्या 28 हजार के पार हो चुकी है.

Also Read: Tata Steel ‍Bonus 2022 : टाटा स्टील में पुराने फॉर्मूले पर हुआ समझौता, तो कितना फीसदी मिल सकता है बोनस

पिछले साल टाटा स्टील के 23 हजार कर्मचारियों के बीच 270.28 करोड़ रुपये बतौर बोनस बंटे थे. इनमें ट्यूब डिवीजन के 12,558 कर्मचारियों को 158.31 करोड़ रुपये और बाकी के 111.97 करोड़ रुपये कलिंगानगर प्लांट, मार्केटिंग एंड सेल्स, नोवामुंडी, जामाडोबा, झरिया और बोकारो माइंस के 10,442 कर्मचारियों के खाते में गये थे. कर्मचारियों को न्यूनतम 34,290 रुपये और अधिकतम 3,59,029 रुपये मिले थे. जबकि टाटा स्टील को 9752.13 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इस बार टाटा स्टील का मुनाफा पिछले साल की तुलना तीन गुणा से ज्यादा 33,011 करोड़ रुपये हुआ है.

Exit mobile version