TATA Steel Bonus Announced: दुर्गा पूजा से पहले टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. टाटा स्टील प्रबंधन और कर्मचारी यूनियन के बीच बोनस समझौता हो गया है. इस बार कर्मचारियों को 17.89 प्रतिशत बोनस मिलेगा. कर्मचारियों के खाते में किस दिन पैसे आएंगे, इसकी तारीख भी तय हो गई है. विश्वकर्मा पूजा से पहले ही इस बार टाटा स्टील के कर्मचारियों के खाते में बोनस के पैसे आ जाएंगे.
303.13 करोड़ रुपए का बोनस दिया टाटा स्टील ने
प्रबंधन और यूनियन के बीच हुए समझौते के मुताबिक, टाटा स्टील के कर्मचारियों के बीच 303.13 करोड़ रुपए बोनस के रूप में बांटे जाएंगे. कंपनी के 27,454 कर्मचारी बोनस के हकदार हैं. बोनस समझौते में कहा गया है कि कुल 303.13 करोड़ रुपए में से 168.64 करोड़ रुपए जमशेदपुर और ट्यूब डिवीजन के कर्मचारियों में बंटेगा. जमशदेपुर और ट्यूब्स के 11,654 कर्मचारियों को बोनस मिलेगा.
अधिकतम 4.09 लाख रुपए मिलेगा बोनस
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए घोषित बोनस में कहा गया है कि ओल्ड सीरीज में एक्चुअल अटेंडेंस पर अधिकतम 4.09 लाख रुपए बोनस मिलेंगे. वहीं, एक्चुअल अटेंडेंस पर न्यू सीरीज वालों को अधिकतम 1.13 लाख रुपए मिलेंगे. टाटा स्टील के कर्मचारियों को इस बार न्यूनतम 38,203 रुपए बोनस मिलेगा.
Also Read : TATA Steel Bonus: टाटा स्टील के कर्मचारियों में बंटेंगे 300 करोड़ रुपए! आज होगा बोनस समझौता