25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: टाटा स्टील के कर्मचारियों को 9 सितंबर तक मिल सकती है खुशखबरी, हो सकता है बोनस समझौता

टाटा स्टील के कर्मचारियों को 9 सितंबर तक बोनस मिल सकता है, प्रबंधन और यूनियन के बीच इसे लेकर बातचीत चल रही है. नये फॉर्मूले के मुताबिक प्रबंधन 10 फीसदी तक बोनस देने को तैयार हुआ है.

जमशेदपुर: टाटा स्टील में नौ सितंबर तक बोनस समझौता होने की संभावना है. हालांकि प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस फॉर्मूला को लेकर अब तक सहमति नहीं बन सकी है. मंगलवार को भी प्रबंधन और यूनियन के बीच जनरल ऑफिस में बोनस वार्ता लगभग तीन घंटे चली.वार्ता में प्रबंधन की ओर से कंपनी के ग्रुप चीफ आइआर जुबिन पालिया, हेड राहुल दुबे और यूनियन से अध्यक्ष संजीव चौधरी, महामंत्री सतीश कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार शामिल हुए.

नये फॉर्मूले पर 18 प्रतिशत बोनस देने को तैयार प्रबंधन

टाटा स्टील में बोनस फॉर्मूले की तीन साल की अवधि वर्ष 2020 में समाप्त हो गयी है. इसे देखते हुए प्रबंधन ने बोनस के लिए नया फाॅर्मूला तैयार किया है. यूनियन सूत्रों का कहना है कि प्रबंधन के नये फॉर्मूला से बोनस 16 प्रतिशत तक आ रहा है. प्रबंधन उसे बढ़ाकर 18 प्रतिशत देने को तैयार है.

जबकि यूनियन पुराने बोनस फाॅर्मूले के तहत 20 प्रतिशत बोनस के अलावा गिफ्ट या अतिरिक्त राशि की मांग पर अड़ी हुई है. यही वजह है कि मंगलवार को बोनस वार्ता में सहमति नहीं बन सकी. पिछले वित्तीय वर्ष में टाटा स्टील को शुद्ध मुनाफा 41,749 करोड़ रुपये हुआ है. जिसमें लगभग 7000 करोड़ टाटा स्टील अंगुल का मुनाफा है. एक्सेप्शनल में राशि सात हजार से आठ हजार के बीच आ रही है. जिससे बोनस योग्य राशि 25 हजार करोड़ के लगभग हो रही है.

इसी राशि पर कर्मचारियों को बोनस मिलेगा. कर्मचारियों के कुल बेसिक और डीए का 20 फीसदी से ज्यादा बोनस की राशि नहीं मिलेगी. वर्तमान में टाटा स्टील के कर्मचारियों का कुल बेसिक और डीए लगभग 1600 करोड़ है. जो इस बार 1700 करोड़ के आसपास होगा. ऐसे में 1700 का 20 प्रतिशत जोड़ने पर बोनस की राशि 350 करोड़ तक होने की संभावना है. टाटा स्टील के बाद ही शहर की अन्य कंपनियों में बोनस की उम्मीद

टाटा स्टील कंपनी में बोनस के बाद ही शहर के टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों में बोनस होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. जुस्को के कर्मचारियों को पूर्व की तरह इस साल भी एकतरफा बोनस मिलना लगभग तय है. यह तीसरी बार होगा जब कर्मचारियों के खाते में सीधे बोनस की राशि भेज दी जायेगी. यूनियन का चुनाव नहीं होने से यहां कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन लटका हुआ है.

टाटा मोटर्स में अब तक दो दौर की वार्ता हो चुकी है. पिछले साल 17 सितंबर को यहां बोनस समझौता हुआ था. टाटा ब्लू स्कोप, टीएसडीपीएल, तार कंपनी, जेम्को, टीआरएफ, टिनप्लेट, न्यूवोको में अब तक बोनस वार्ता शुरू नहीं हुई है. टाटा कमिंस में प्रबंधन से बैलेसशीट मिलने के बाद यूनियन बोनस पर बातचीत के लिए प्रबंधन के बुलावे का इंतजार कर रही है. टिमकेन में इस साल का बोनस समझौता हो चुका है.

टाटा स्टील से सेवानिवृत्त 24 कर्मियों को दी गयी विदाई

जमशेदपुर. टाटा स्टील से सेवानिवृत्त हुए 24 कर्मचारियों को मंगलवार को टाटा वर्कर्स यूनियन यूनियन परिसर में विदाई दी गयी. यूनियन अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, महामंत्री सतीश कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह सहित वक्ताओं ने कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में यूनियन के उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, शत्रुघ्न कुमार रॉय, संजय कुमार सिंह, संजीव तिवारी, अजय कुमार चौधरी, सरोज कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें