13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Steel Bonus News: टाटा स्टील में बोनस पर फैसला जल्द, यूनियन ने प्रबंधन को लिखी चिट्ठी

Tata Steel Bonus News: पिछले साल बोनस मद में 298.82 करोड़ रुपये प्रबंधन से मिले थे , लेकिन यूनियन की मांग पर मैनेजमेंट ने अतिरिक्त 15.88 करोड़ रुपये दिये थे.

Tata Steel Bonus News: टाटा स्टील में बोनस समझौता को लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन ने अधिकारिक पत्र भेज दिया है. यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने पत्र मैनेजमेंट को लिखा है, इसमें मांग की गयी है कि बोनस समझौता पर जल्द फैसला लें और बैठक शुरू की जाये. पत्र के बाद बाद वार्ता शुरू होगी, ऐसी उम्मीद है. कई दौर की वार्ता के बाद समझौता होगा.

वैसे पहले से फार्मूला तय हो चुका है, जिसके आधार पर समझौता होगा. लेकिन आने वाले साल के लिए भी बोनस का फार्मूला तय किया जा सकता है. संभावना है कि बोनस में कुछ नुकसान भी हो सकता है, क्योंकि बीते वित्तीय वर्ष 2023-2024 में कंपनी को वित्तीय वर्ष 2022-2023 से कम मुनाफा हुआ है. हालांकि, प्रोडक्टिविटी में बढ़ोतरी हुई है.

इसके अलावा सेफ्टी की भी राशि नहीं मिलेगी, क्योंकि इस बार मौत और एलटीआइआर के मामले ज्यादा हुए हैं. यूनियन टाटा स्टील मैनेजमेंट से रायशुमारी कर अतिरिक्त राशि ले पाती है या नहीं, इस पर सभी कर्मचारी की नजर रहेंगी. पहले से यह तय हो चुका है कि बोनस अब फीसदी के आधार पर नहीं, एकमुश्त राशि कर्मचारियों को बोनस के मद में दी जायेगी, जिसका वितरण उनके ग्रेड के अनुसार किया जायेगा.

Also Read

टाटा स्टील में बोनस समझौता पांच सितंबर तक, जानें इस बार कर्मचारियों को कितने रुपए मिलेंगे

टाटा स्टील के इन कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, जानें किस आधार पर मिलेगा इसका फायदा

टाटा स्टील के बाद टाटा ग्रोथ शॉप ने भी किया बोनस का ऐलान, 3.35 लाख रुपये तक मिलेगा बोनस

पिछले साल के फॉर्मूला के आधार पर ही होगा समझौता. 2022 में हुए समझौता के तहत पुराने बोनस फॉर्मूला को वित्तीय वर्ष 2023-24 तक के लिए बढ़ा दिया गया था. इसके तहत फायदा का 1.5 फीसदी, प्रोफिटेबिलिटी पर प्रॉफिट प्रति टन सेलेबल स्टील, प्रोडक्टिविटी प्रति टन क्रूड स्टील का एक व्यक्ति प्रति वर्ष उत्पादन करना और सेफ्टी यानी एलटीआइआर के आधार पर वर्ष 2024 तक का समझौता होना है. इसी फॉर्मूला के आधार पर बोनस समझौता होगा.

पिछले साल बोनस के रूप में बंटे थे 314.70 करोड़ रुपये

पिछले साल बोनस मद में 298.82 करोड़ रुपये प्रबंधन से मिले थे , लेकिन यूनियन की मांग पर मैनेजमेंट ने अतिरिक्त 15.88 करोड़ रुपये दिये थे. इस तरह 314.70 करोड़ रुपये बोनस के मद में बांटे गये थे. कुल 11,676 कर्मचारियों को बोनस मिला था. पिछले साल कर्मचारियों को औसतन 1,59,738 रुपये मिले थे. एनएस ग्रेड में न्यूनतम 42,561 रुपये और अधिकतम 1 लाख 21 हजार 718 रुपये बोनस मिले थे.

ओल्ड सीरीज के कर्मचारियों को अधिकतम 4 लाख 61 हजार 019 रुपये बोनस मिले थे. करीब दो साल से कर्मचारियों को 20 फीसदी और उसके अतिरिक्त भी लाभ मिलता रहा है. ऐसे में अब दारोमदार यूनियन पर है कि वह इस बार भी 20 फीसदी बोनस कर्मचारियों को दिलाये.

बेहतर बोनस कराने की कोशिश होगी : अध्यक्ष

यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने कहा है कि फॉर्मूला पहले से तय है. हमलोग चाहते हैं कि कर्मचारियों को बेहतर बोनस मिले. प्रबंधन भी हमेशा उदारता दिखाता रहा और उम्मीद है आगे भी दिखायेगा. हमारी कोशिश होगी कि कर्मचारियों को बेहतर बोनस मिले.

वर्ष 2023-24 में टाटा स्टील का प्रदर्शन

सारी देनदारियों के बाद प्रॉफिट4807.40 करोड़ रुपयेपिछले साल 10654.38 करोड़ रुपये
प्रोडक्टिविटी900 टन प्रति प्रति कर्मचारी प्रति वर्षपिछले साल 619 टन प्रति साल प्रति कर्मचारी
सेफ्टी0.39 एलटीआइएफआरपिछले साल 0.57 एलटीआइएफआर

टाटा स्टील में कब-कब कितना बोनस मिला

वर्षकंपनी का मुनाफाकुल बोनस की राशिबोनस का प्रतिशत
1991160.13 करोड़ रुपए38.60 करोड़ रुपए20.00
1992214.16 करोड़ रुपए44.54 करोड़ रुपए20.00
1993127.12 करोड़ रुपए50.75 करोड़ रुपए20.00
1994180.84 करोड़ रुपए54.00 करोड़ रुपए20.00
1995281.12 करोड़ रुपए66.04 करोड़ रुपए20.00
1996465.79 करोड़ रुपए76.46 करोड़ रुपए20.00
1997469.21 करोड़ रुपए75.86 करोड़ रुपए20.00
1998322.08 करोड़ रुपए72.83 करोड़ रुपए17.50
1999282.23 करोड़ रुपए69.61 करोड़ रुपए16.00
2000422.59 करोड़ रुपए75.55 करोड़ रुपए18.00
2001553.44 करोड़ रुपए83.00 करोड़ रुपए20.00
2002204.90 करोड़ रुपए78.00 करोड़ रुपए15.00
20031012.31 करोड़ रुपए102.07 करोड़ रुपए20.00
20041746.22 करोड़ रुपए102.00 करोड़ रुपए20.00
20053474.16 करोड़ रुपए98.10 करोड़ रुपए20.00
20063506.38 करोड़ रुपए102.01 करोड़ रुपए20.00
20074222.15 करोड़ रुपए107.00 करोड़ रुपए20.00
20084687.03 करोड़ रुपए113.00 करोड़ रुपए20.00
20095201.74 करोड़ रुपए139.00 करोड़ रुपए18.50
20105046.80 करोड़ रुपए143.00 करोड़ रुपए17.50
20116217.69 करोड़ रुपए171.00 करोड़ रुपए18.50
20126184.00 करोड़ रुपए182.47 करोड़ रुपए17.69
20135050.64 करोड़ रुपए180.50 करोड़ रुपए16.01
20146553.95 करोड़ रुपए193.34 करोड़ रुपए15.46
20156500.00 करोड़ रुपए154.72 करोड़ रुपए08.53
20164900.00 करोड़ रुपए130.00 करोड़ रुपए08.60
20173933.17 करोड़ रुपए164.00 करोड़ रुपए11.27
20186682.49 करोड़ रुपए203.24 करोड़ रुपए12.54
20196323.00 करोड़ रुपए239.61 करोड़ रुपए15.86
20207935.89 करोड़ रुपए235.54 करोड़ रुपए12.90
20219752.13 करोड़ रुपए270.28 करोड़ रुपए16.00
202224915.00 करोड़ रुपए317.51 करोड़ रुपए20.00
20 हजार रुपये अतिरिक्त
202310654.38 करोड़ रुपए314.70 करोड़ रुपए20.00

टाटा स्टील में कब होगा बोनस समझौता?

टाटा स्टील में बोनस समझौता की तैयारी शुरू हो गई है. दुर्गा पूजा से पहले बोनस समझौता हर साल हो जाता है. इस बार भी सितंबर के पहले सप्ताह में बोनस समझौता हो जाने की उम्मीद है.

टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष कौन हैं?

संजीव चौधरी टुन्नु टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष हैं. बोनस समझौता के लिए उन्होंने अधिकारिक रूप से प्रबंधन को पत्र लिख दिया है.

टाटा प्रबंधन से यूनियन नेता की अपील

टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने मैनेजमेंट को चिट्ठी लिखी है, जिसमें अपील की है कि बोनस समझौता पर जल्द फैसला लें और बैठक शुरू करें.

बोनस समझौते पर कितने दौर की होगी वार्ता?

टाटा स्टील में यूनियन और प्रबंधन के बीच कई दौर की वार्ता के बाद बोनस पर समझौता होता रहा है. इस बार भी ऐसी ही उम्मीद है.

टाटा स्टील के कर्मचारियों को सबसे कम बोनस कब मिला?

टाटा स्टील के कर्मचारियों को वर्ष 2015 में सबसे कम बोनस मिला था. उन्हें इस साल मात्र 8.53 फीसदी बोनस मिला. यह पहला मौका था, जब कामगारों को 10 फीसदी से कम बोनस दिया गया. आमतौर पर इस प्रतिष्ठित कंपनी के कामगारों को 20 फीसदी तक बोनस मिलता रहा है.

2023 में टाटा स्टील में अधिकतम कितना बोनस मिला?

वर्ष 2023 में टाटा स्टील ने अपने कर्मचारियों को बोनस के लिए 314.70 करोड़ रुपये दिए थे. 11,676 कर्मचारियों को बोनस मिला था. इन्हें औसतन 1,59,738 रुपये मिले थे. एनएस ग्रेड में न्यूनतम 42,561 रुपये और अधिकतम 1,21,718 रुपये बोनस मिला था.

Also Read

टाटा स्टील के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 20 फीसदी बोनस, 11 सितंबर को अकाउंट में आ जाएंगे पैसे

Tata Steel Bonus 2022: 365 करोड़ रुपये बोनस देगा टाटा स्टील, अधिकतम Bonus 4.58 लाख रुपये

टाटा स्टील ग्रोथ शॉप में पिछले साल की तुलना में इस बार कम बोनस, पर अधिकतम व न्यूनतम राशि में हुआ इजाफा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें