Loading election data...

Tata Steel में बोनस की जल्द होगी घोषणा, यूनियन नेताओं पर बढ़ा दबाव

टाटा स्टील में बोनस को लेकर सबकी निगाहें टिक गयी है. बोनस को लेकर ट्रेड यूनियन नेताओं पर दबाव बढ़ने लगा है. टाटा स्टील प्रबंधन और यूनियन के पदाधिकारियों के बीच 22 अगस्त को बोनस को लेकर बैठक होने की संभावना है. उम्मीद है कि इसी दिन या 25 अगस्त के पहले बोनस की घोषणा की जा सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 4:32 PM

Jharkhand News: दुर्गापूजा नजदीक आते ही शहर की प्रमुख कंपनियों में बोनस को लेकर ट्रेड यूनियन नेताओं पर दबाव बढ़ने लगा है. शहर की लगभग कंपनियों में इंटक की यूनियनें हैं तथा इसका नेतृत्व मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, संजीव चौधरी, गुरमीत सिंह तोते मुख्य रूप से करते हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि टाटा स्टील (Tata Steel) को छोड़ शहर की सभी कंपनियों में सितंबर के पहले सप्ताह में बोनस होना शुरू हो जायेगा. टाटा स्टील, जुस्को, टाटा मोटर्स, टाटा कमिंस, न्यूवोको, टिनप्लेट, तार कंपनी, जेम्को, टिमकेन, टाटा ब्लू स्कोप, टीएसपीडीएल, टीआरएफ सहित अन्य कंपनियों के कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस वर्ष पिछले साल की तुलना में बेहतर बोनस होगा.

टाटा स्टील प्रबंधन और यूनियन के बीच 22 अगस्त को बैठक की संभावना

टाटा स्टील प्रबंधन और यूनियन के पदाधिकारियों के बीच 22 अगस्त को बोनस को लेकर बैठक होने की संभावना है. हालांकि, अनौपचारिक तौर पर बोनस पर यूनियन की ओर से प्रबंधन के साथ चर्चा हो चुकी है. एमडी की उपस्थिति में 22 अगस्त को वार्ता होगी. कयास लगाये जा रहे हैं कि इसी दिन या 25 अगस्त के पहले बोनस की घोषणा की जा सकती है.

इस बार फॉर्मूला के बगैर बोनस

इस बार बगैर फॉर्मूला का बोनस होगा. प्रबंधन एक मुश्त राशि देने की पेशकश कर सकता है. चूंकि नया फॉर्मूला तय नहीं किया गया है इसलिए यूनियन के भी इस पर सहमत होने की उम्मीद है. बोनस घोषणा के बाद अगले दो माह में तीन वर्ष अवधि के लिए बोनस फॉर्मूला प्रबंधन और यूनियन तय करेगी. यहां पिछले साल 18 अगस्त को बोनस समझौता हुआ था. 23 हजार कर्मचारियों के बीच 270.28 करोड़ रुपये बंटे थे. इस बार बोनस मद में 325 करोड़ रुपये केे आसपास मिलने की संभावना है.

Also Read: Jharkhand News: गोमिया में बारिश समय पर नहीं होने से किसानों में खुशी के साथ गम का माहौल

बोनस वार्ता की प्रगति

टाटा मोटर्स : यहां पिछले साल 17 सितंबर को बोनस समझौता हुआ था. 10. 6 प्रतिशत बोनस के साथ-साथ 281 बाइ सिक्स स्थायी हुए थे. इस बार भी बोनस के साथ अधिक से अधिक बाइ सिक्स कर्मियों को स्थायी करवाना यूनियन के लिए चुनौती है.

तार कंपनी में 23 के बाद वार्ता : तार कंपनी में 23 अगस्त को कंपनी की एजीएम है. इसके बाद ही बोनस वार्ता होगी.

टीआरएफ में 20 को एजीएम : टीआरएफ की एजीएम 20 अगस्त को है. इसके बाद ही यूनियन बोनस के लिए प्रबंधन को पत्र देगी.

टाटा कमिंस : टाटा कमिंस यूनियन को प्रबंधन के बुलावे का इंतजार है. यूनियन प्रबंधन को पत्र सौंप चुकी है.

टिनप्लेट : टिनप्लेट में बोनस वार्ता 21 अगस्त के बाद शुरू हो सकती है. यूनियन को प्रबंधन के बुलावे का इंतजार है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version