टाटा स्टील के स्थायी कर्मियों की कैंटीन में खाने की दर बढ़ी, हर आइटम में 50 पैसे से 1 रुपये तक की बढ़ोतरी

Tata Steel Canteen: स्टील के कैंटीन में खाने की दर महंगी हो गयी है. सीसीएमसी बैठक में आज इस पर मुहर लग गयी है. प्रत्येक आइटम में करीब 50 पैसे से लेकर 1.00 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है.

By Sameer Oraon | January 16, 2025 10:36 PM

जमशेदपुर : टाटा स्टील के स्थायी कर्मचारियों के लिए एक फरवरी से कैंटीन के खाने की दर महंगी हो जायेगी. नयी दर को लेकर गुरुवार को टाटा स्टील की सेंट्रलाइज्ड कैंटीन मैनेजमेंट कमेटी (सीसीएमसी) की बैठक में समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. इसके तहत प्रत्येक आइटम में करीब 50 पैसे से लेकर 1.00 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी, जबकि लंच और डिनर में करीब 2.50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. टाटा स्टील के स्थायी कैंटीन से लेकर ट्रॉली प्वाइंट तक में नयी दर एक फरवरी से लागू होगा.

ठेका मजदूरों के कैंटीन में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं

ठेका मजदूरों के कैंटीन के रेट में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गयी है. टाटा स्टील में छह कैंटीन ठेका कर्मचारियों के लिए है, जबकि 16 कैंटीन स्थायी कर्मचारियों के लिए है, इस पर अभी करीब 45 करोड़ रुपये की सब्सिडी कंपनी दे रही है. पहले तो सीसीएमसी में यह प्रस्ताव दिया गया था कि दर को दोगुना किया जाये, ताकि कैंटीन नो प्रॉफिट नो लॉस पर चलायी जा सके. सब्सिडी को ही बंद करने का प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन सीसीएमसी की करीब आठ राउंड की बैठक में सहायक सचिव सह सीसीएमसी के वाइस चेयरमैन नितेश राज ने मैनेजमेंट को दो टूक कह दिया कि इतना बोझ कर्मचारियों पर बढ़ाना ठीक नहीं है.

समझौते पर इन लोगों ने किया हस्ताक्षर

इसके बाद मैनेजमेंट राजी हुआ और 50 पैसे से 1.00 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी और समझौता हुआ. समझौता पर सीसीएमसी के चेयरपर्सन मुकेश अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन नितेश राज, सचिव प्रियंका पांडेय के अलावा चीफ ऑपरेशन अखिलेश मिश्रा, चीफ एलडी 1 हरि बाबा, एच ब्लास्ट फर्नेस के हेड राधारमण अभ्युदय, चीफ मर्चेंट मिल व न्यू बार मिल रमेश शंकर, चीफ सिंटर प्लांट प्रदीप चौधरी, हेड मेटेरियल मैनेजमेंट उदित कुमार आचार्या, हेड पीएचटीसीएम उमाशंकर पटनायक, हेड स्ट्रक्चर व सर्विसेज विक्रम प्रताप त्रिपाठी, एलडी 3 टीएससीआर के हेड विक्रम सिंह शेखावत, रॉ मेटेरियल के हेड विवेक बांका, कैंटीन सर्विसेज के मैनेजर आशीष कर, असिस्टेंट मैनेजर कैंटीन प्रकाश गोस्वामी, कमेटी मेंबर अमोलक सिंह, अरविंद कुमार यादव, राजकुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार, शुभम कुमार सिंह, सुमन कुमार, विजय कुमार सिंह, विमल कुमार और विवेक कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किये.

अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों का नितेश व टीम ने किया अभिनंदन

समझौता करने के बाद सीसीएमसी के वाइस चेयरपर्सन और यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज ने अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु समेत अन्य पदाधिकारियों का अभिनंदन किया. टुन्नु चौधरी ने समझौता को लेकर उनकी तारीफ की और कहा कि कभी-कभी साहसिक फैसला लेना पड़ता है. बेहतर और सम्मानजनक बढ़ोतरी हुई है.

कैंटीन की गुणवत्ता में होगा इजाफा : नितेश

टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज ने कहा कि पिछले दो साल में कैंटीन में सुधार किया गया है. सारे कैंटीन और ट्रॉली प्वाइंट के संसाधनों में वृद्धि की गयी है. कैंटीन को लेकर कर्मचारियों द्वारा जो फीडबैक दिया जाता है, उसकी संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है और शिकायत में भी कमी आयी है. अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु और महामंत्री सतीश सिंह समेत तमाम पदाधिकारी कैंटीन कमेटी के सदस्य एवं यूनियन कमेटी मेंबरों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो पाता.

सामग्री- वर्तमान दर- फाइनल हुआ- प्रस्तावित था

पूड़ी कचौड़ी (2 पीस) व सब्जी- 2 रुपये- 3 रुपये- 4 रुपये

दो रोटी व सब्जी- 2 रुपये- 2.50 रुपये- 4 रुपये

जलेबी- 2.50 रुपये- 3.50 रुपये- 4 रुपये

लड्डू- 2 रुपये- 2.50 रुपये- 3 रुपये

बूंदी- 3 रुपये- 4 रुपये- 5 रुपये

खीर 50 ग्राम- 3 रुपये- 4 रुपये- 5 रुपये

सेवई 50 ग्राम- 3 रुपये- 4 रुपये- 4 रुपये

सेव 50 ग्राम- 3 रुपये- 4 रुपये- 4 रुपये

मिक्चर 50 ग्राम- 3 रुपये- 4 रुपये- 4 रुपये

इडली एक पीस, चटनी व सांभर- 2 रुपये- 2.50 रुपये- 3.50 रुपये

उपमा, चटनी व सांभर- 4 रुपये- 5 रुपये- 6 रुपये

निमकी 50 ग्राम- 3 रुपये- 4 रुपये- 4 रुपये

सांभर बड़ा 1 पीस- 2 रुपये- 2.50 रुपये- 3.50 रुपये

पकौड़ा- 3 रुपये- 4 रुपये- 4 रुपये

मीठा पावरोटी- 2 रुपये- 2.50 रुपये- 3 रुपये

आलू बोंडा व चटनी- 3 रुपये- 4 रुपये- 4.5 रुपये

पावभाजी- 5 रुपये- 6 रुपये- 7 रुपये

चाय एक कप- 2 रुपये- 2.50 रुपये- 3.50 रुपये

चूड़ा बादाम- 3 रुपये- 3.50 रुपये- 4.50 रुपये

लंच वेज- 8 रुपये- 10.50 रुपये- 17 रुपये

डिनर वेज- 8 रुपये- 10.50 रुपये- 17 रुपये

वेजिटेबल चॉप- 3 रुपये- 4 रुपये- 4.50 रुपये

डबल अंडा करी के साथ लंच- 15 रुपये- 17.50 रुपये- 23 रुपये

Next Article

Exit mobile version