Jamshedpur Flyover: जमशेदपुर जल्द ही जाम मुक्त हो जाएगा. जी हां, टाटा स्टील ने साकची-मानगो के बीच बनने वाले फ्लाई ओवर निर्माण के कार्य को एनओसी दे दी है. ऐसे में जल्द ही इस फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा. इस बहुप्रतीक्षित योजना में एनओसी का इंतजार किया जा रहा था. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक से विधायक बन्ना गुप्ता ने इस खबर की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है.
ट्वीट कर जतायी खुशी
बता दें कि उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, जमशेदपुर की जनता का सपना अब जल्द साकार होगा, मेरे ड्रीम प्रोजेक्ट साकची-मानगो के बीच बनने वाले फ्लाई ओवर निर्माण के कार्य को आज टाटा स्टील ने NOC दे दिया है, अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा और जाममुक्त जमशेदपुर का किया गया मेरा वादा पूर्ण होगा! साथ ही बन्ना गुप्ता ने यह भी कहा कि उन्होंने शहर की जनता से जो वादा किया था उसे पूरा करने के लिए हमेशा से प्रयास कर रहे थे और अब जाकर यह पूरा होगा.
जमशेदपुर की जनता का सपना अब जल्द साकार होगा, मेरे ड्रीम प्रोजेक्ट साकची-मानगो के बीच बनने वाले फ्लाई ओवर निर्माण के कार्य को आज टाटा स्टील ने NOC दे दिया है, अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा और जाममुक्त जमशेदपुर का किया गया मेरा वादा पूर्ण होगा!
— Banna Gupta (@BannaGupta76) April 8, 2023
बन्ना गुप्ता ने कहा- कई लोगों के मुंह पर तमाचा
साथ ही उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए यह भी कहा कि इस फ्लाइओवर के निर्माण के लिए एनओसी उन सभी लोगों के मुंह पर तमाचे की तरह है जो हमेशा उनके खिलाफ गलत प्रचार कर रहे थे. साथ ही उन्होंने बताया है कि इस फ्लाइओवर के निर्माण से सबसे ज्यादा फायदा लोगों को है और यह तोहफा उन्हें देते हुए मुझे बहुत ही खुशी हो रही है. साथ ही बताया कि इस फ्लाइओवर के निर्माण से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.
Also Read: झारखंड : नियोजन नीति का विरोध कर रहे छात्रों में दो फाड़, जानिए कैसे शुरू हुआ विवाद ?सीएम हेमंत सोरेन ने किया था शिलान्यास
हर दिन जाम से हो रही परेशानी के समाधान में ये कदम बहुत ही सराहनीय बताया जा रहा है. जानकारी हो कि कुछ महीने पहले ही सीएम हेमंत सोरेन ने गोपाल मैदान में आयोजित समारोह में इस फ्लाई ओवर का ऑनलाइन शिलान्यास किया था. हालांकि, इसके बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हुई और तकनीकी कारण का हवाला देते हुए टाटा स्टील ने प्रस्ताव को लौटा दिया थाऔर नए डिजाइन बनाकर भेजने कहा था. अब इस निर्माण कार्य के लिए टाटा स्टील की ओर से एनओसी दे दी गयी है.