Loading election data...

Coronavirus Guidelines In Tata Steel : टाटा स्टील के कोरोना गाइडलाइन में बदलाव, अब बाहर ये यात्रा कर आने वाले लोगों को रहना होगा आइसोलेट, जानें नये नियम

आरटीपीसीआर, ट्रूनेट, रैट की सैंपल कलेक्शन व जांच टीएमएच और जीटी होस्टल- 4 में किया जायेगा. 72 घंटे के अंदर आने वाले को इससे छूट रहेगी. टेस्ट का शुल्क कर्मचारी व परिवार के सदस्य का कंपनी देगी. लेकिन रिश्तेदार व दोस्तों की जांच का शुल्क चुकाना होगा. अगर बाहर से आने वाले ने 72 घंटे के अंदर कोरोना की जांच करायी होगी, तो उन्हें यहां आने पर जांच कराने की जरूरत नहीं होगी. उसकी रिपोर्ट की कॉपी देनी होगी. गाइडलाइन को लेकर वीपी एचआरएम अत्रेयी सरकार के हस्ताक्षर से सर्कुलर जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2021 11:00 AM

Jharkhand News, Jamshedour News in Hindi, coronavirus guidelines in tata steel jamshedpur जमशेदपुर : टाटा स्टील ने देश के दूसरे हिस्सों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए गाइडलाइन में बदलाव किया है. बाहर से यात्रा कर आने वाले वैसे कर्मी, उनके परिवार के सदस्य, उनके घर आने वाले दोस्त और परिजन को आइसोलेट रहना होगा. जो 72 घंटे से ज्यादा वक्त के बाद वापस लौटेंगे उन्हें होम आइसोलेट किया जायेगा. रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करना होगा.

आरटीपीसीआर, ट्रूनेट, रैट की सैंपल कलेक्शन व जांच टीएमएच और जीटी होस्टल- 4 में किया जायेगा. 72 घंटे के अंदर आने वाले को इससे छूट रहेगी. टेस्ट का शुल्क कर्मचारी व परिवार के सदस्य का कंपनी देगी. लेकिन रिश्तेदार व दोस्तों की जांच का शुल्क चुकाना होगा. अगर बाहर से आने वाले ने 72 घंटे के अंदर कोरोना की जांच करायी होगी, तो उन्हें यहां आने पर जांच कराने की जरूरत नहीं होगी. उसकी रिपोर्ट की कॉपी देनी होगी. गाइडलाइन को लेकर वीपी एचआरएम अत्रेयी सरकार के हस्ताक्षर से सर्कुलर जारी किया गया है.

आरटीपीसीआर, ट्रूनेट, रैट की सैंपल कलेक्शन व जांच टीएमएच और जीटी होस्टल-4 में किया जायेगा

टाटा स्टील. कोरोना गाइडलाइन में बदलाव

बाहर से यात्रा कर आने पर रहना होगा आइसोलेट

आरटीपीसीआर, ट्रूनेट, रैट की सैंपल कलेक्शन व जांच टीएमएच और जीटी होस्टल-4 में किया जायेगा

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version