टाटा स्टील के कर्मचारी की बद्रीनाथ में मौत, सदमे में परिवार

आदित्यपुर के मांझी टोला निवासी टाटा स्टील के कर्मचारी देवाशीष गोराई ( 33 वर्ष) की केदारनाथ की तीर्थयात्रा के दौरान मौत हो गयी. देवाशीष आठ साथियों के साथ अमरनाथ, केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा पर गये थे.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 1:28 AM

आठ दोस्तों के साथ निकले थे आदित्यपुर निवासी देवाशीष, लंग्स में भर गया था पानी

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर.

आदित्यपुर के मांझी टोला निवासी टाटा स्टील के कर्मचारी देवाशीष गोराई ( 33 वर्ष) की केदारनाथ की तीर्थयात्रा के दौरान मौत हो गयी. देवाशीष आठ साथियों के साथ अमरनाथ, केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा पर गये थे.

24 जून को वे जमशेदपुर से निकले. 25 जून को दिल्ली पहुंचे. शाम को बेस कैंप सोनप्रयाग पहुंचे. 26 जून को केदारनाथ गये. 27 को केदारनाथ से नीचे उतरे. 28 को बद्रीनाथ पहुंचे. 29 जून की सुबह बद्रीनाथ दर्शन के लिए निकल रहे थे, तो उनकी तबीयत खराब लगी. देवाशीष ने साथियों को कहा कि आप लोग जायें, वे होटल में आराम करेंगे. साथी जब लौटे तो देवाशीष ठीक थे. इसके बाद वे लोग चोखटा के पास जाने के लिए निकले. इस बीच फिर देवाशीष की तबीयत बिगड़ गयी. वहां से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक अस्पताल पहुंचे इसके पहले ही देवाशीष की मौत हो चुकी थी. चिकित्सकों ने बताया कि हार्ट अटैक से मौत हुई है. वहीं, उनका पोस्टमार्टम कराया गया. रिपोर्ट के मुताबिक देवाशीष के लंग्स में पानी जमा हुआ था. देवाशीष के परिवार में पत्नी के अलावा पांच साल की एक बेटी है. घटना के बाद परिवार सदमें में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version