25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील के कर्मचारियों के क्वार्टर की समय पर होगी मरम्मत

टाटा स्टील के कर्मचारियों के क्वार्टर का टीआरएम जॉब समय पर होगा. बैकलॉग को दुरुस्त किया जायेगा.

एमडी ऑनलाइन में एमडी ने दिये तीन सवालों के जवाब

जमशेदपुर :

टाटा स्टील के कर्मचारियों के क्वार्टर का टीआरएम जॉब समय पर होगा. बैकलॉग को दुरुस्त किया जायेगा. यह जानकारी टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा ने टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के निर्देश पर दी. कंपनी के एलडी 3 के कर्मचारी सह पूर्व कमेटी मेंबर रघुनंदन पासवान ने एमडी ऑनलाइन में सवाल उठाया कि टीआरएम जॉब काफी दिनों से पेंडिंग है और यह काम नहीं हो पा रहा है. इस पर टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी ने कहा कि यूनियन के साथ समझौता हुआ है. यूनियन के स्तर पर बातचीत होने के बाद नये टीआरएम जॉब हो रहे हैं. पेंडिंग काम भी होंगे, जिसकी समीक्षा कर कदम उठाया जायेगा.

अरविंद तिवारी ने एल-6 क्वार्टर की समस्या को उठाया

इसी तरह डब्ल्यूआरएम के कर्मचारी अरविंद तिवारी ने कहा कि एल-6 क्वार्टर में टॉयलेट और रूम के बीच काफी गैप है और खुले में आना जाना करना पड़ता है, जो सुरक्षित नहीं है. इस पर एडमिनिस्ट्रेशन के प्रणय सिन्हा ने कहा कि अभी नये क्वार्टर में इस गैप पर छत लगाया जा रहा है. पुराने लोगों के रिक्वेस्ट पर जरूरी कदम उठाये जायेंगे.

कंपनी ने कविता पाठ के लिए स्पांसर करने से किया मना

एडमिनिस्ट्रेशन के प्रणय सिन्हा ने कहा कि वे कवि हैं और उनको नेपाल से बुलावा कविता पाठ के लिए आया है, उनको कंपनी की ओर से स्पांसर किया जाये, ताकि वे कंपनी का नाम रोशन कर सकें. इस पर एमडी ने कहा कि ऐसा संभव नहीं हो सकता है. कंपनी अब कई लोकेशन पर है. कई टैलेंट हैं. सबको ऐसा स्पांसरशिप संभव नहीं है. इस पर एमडी ने कहा कि आप इस पर यूनियन से बातचीत करें. इससे पहले टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कंपनी के प्रदर्शन को बेहतर करने पर जोर दिया और कहा कि नेट जीरो के लिए चल रहे मुहिम में सारे लोग सहयोगी बनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें