19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील ने निबंध प्रतियोगिता के 14वें और 15वें संस्करण के 48 राष्ट्रीय विजेताओं को किया सम्मानित

निबंध प्रतियोगिता देशभर में दो चरणों में आयोजित की गयी. जिसमें कक्षा 6वीं-12वीं के छात्रों ने भाग लिया. पहले चरण में छात्रों को राष्ट्र निर्माण में टाटा समूह के योगदान पर प्रेरणादायक फिल्म दिखायी गयी.

Jamshedpur News: टाटा समूह ने नयी दिल्ली में एक शानदार समारोह में टाटा बिल्डिंग इंडिया स्कूल निबंध प्रतियोगिता के 14वें और 15वें संस्करण के 48 राष्ट्रीय विजेताओं को सम्मानित किया. राष्ट्रीय विजेताओं को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का अवसर मिला और राष्ट्रपति भवन का दौरा किये. निबंध प्रतियोगिता कल के युवा नेताओं को कई राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर लिखित रूप में अपनी अभिव्यक्ति दिखाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करती है. टाटा बिल्डिंग इंडिया निबंध प्रतियोगिता के संस्करणों में 7,500 से अधिक स्कूलों की भागीदारी ली. जिसमें 400 से अधिक शहरों में 13 भाषाओं में लिखने वाले 1.2 मिलियन छात्रों ने भाग लिया.

भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मराठी, गुजराती, उड़िया, मलयालम, तेलुगु, असमिया, बंगाली, पंजाबी और उर्दू शामिल हैं. इस अवसर पर टाटा संस के ब्रांड कस्टोडियन हरीश भट ने कहा कि टाटा समूह हमेशा राष्ट्र निर्माण और युवा दिमागों के पोषण में सबसे आगे रहा है. निबंध प्रतियोगिता को जीतने वाले मेधावी युवा प्रतिभाओं से मैं कहना चाहता हूं कि आप हमारे देश के भावी नेता हैं. आपकी दृष्टि, रचनात्मकता और जुनून मुझे विश्वास दिलाता है कि हमारा भविष्य अच्छे हाथों में है. इस योग्य सम्मान के लिए बधाई.

देशभर में दो चरणों में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता

निबंध प्रतियोगिता देशभर में दो चरणों में आयोजित की गयी. जिसमें कक्षा 6वीं-12वीं के छात्रों ने भाग लिया. पहले चरण में छात्रों को राष्ट्र निर्माण में टाटा समूह के योगदान पर प्रेरणादायक फिल्म दिखायी गयी. जिसके बाद उन्हें निबंध लिखने के लिए उपरोक्त विषय दिए गए. छात्रों को सभी भाषाओं में जूनियर कक्षा 6वीं – 8वीं और वरिष्ठ कक्षा 9वीं – 12वीं की दो भाग लेने वाली श्रेणियों में विभाजित किया गया था. निबंध केवल एक बार छात्रों द्वारा लिखा जाता है और इसका मूल्यांकन स्कूल, शहर और राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक भाषा में न्यायाधीशों के एक प्रतिष्ठित पैनल द्वारा किया जाता है.

प्रतिभागियों ने क्या कहा

जूनियर फर्स्ट रनर-अप, हिंदी, खुशी प्रजापति, टीबीआइ 2019-20, प्यारी देवी टापरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नागौर ने कहा, “इस प्रतियोगिता में भाग लेना मेरे लिए एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है. निबंध का विषय मेरे दिल के करीब था, और मुझे लगा कि मैं खुद को अभिव्यक्त करने के लिए इस मंच का उपयोग कर सकता हूं.

आनंदतीर्थ विद्यालय, उडुपी से अवंतिका वी राव, जूनियर विजेता, अंग्रेजी, टीबीआई 2020-21 ने कहा, “इस प्रतियोगिता को जीतना विचारों की शक्ति और विचारशील संवाद में संलग्न होने के महत्व की याद दिलाता है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से, मैंने न केवल अपने लेखन कौशल को निखारा है, बल्कि मुझे बौद्धिक जिज्ञासा के मूल्य के लिए गहरी प्रशंसा भी मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें