Jharkhand News, Jamshedpur News, जमेशदपुर (विकास श्रीवास्तव) : टाटा ग्रुप के संस्थापक जेएन टाटा की 182वीं जयंती 3 मार्च को है. मंगलवार (2 मार्च, 2021) की शाम टाटा संस के एमिरेट्स चेयरमैन रतन टाटा और चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने संयुक्त रूप से जुबली पार्क के लाइटिंग का स्विच ऑन किया. स्विच ऑन होने के साथ ही जुबली पार्क समेत पूरा लौहनगरी जगमग हो उठा.
दीपावली से पहले ही लौहनगरी में आकर्षक लाइटिंग देखने को मिल रही है. मंगलवार की शाम टाटा संस के एमिरेट्स चेयरमैन रतन टाटा और चेयरमैन एन चंद्रशेखरन की ओर से लाइटिंग का स्विच ऑन करते ही पूरा जुबली पार्क आकर्षक लाइटिंग से जगमग हो उठा.
3 मार्च को टाटा ग्रुप के संस्थापक जेएन टाटा की 182वीं जयंती है. हर साल की तरह इस साल भी जुबली पार्क को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है. लेकिन, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस साल आमलोगों के जुबली पार्क में प्रवेश की मनाही है. इस कारण लोगों को आकर्षक लाइटिंग देखने से वंचित रहना पड़ेगा.
बता दें कि संस्थापक दिवस के इस मौके पर शहर के 32 प्रमुख चौक- चौराहों पर आकर्षक लाइटिंग की गयी. वहीं, 13 हैरिटेज बिल्डिंग में भी इस बार विशेष लाइटिंग की गयी, ताकि शहरवासी को संस्थापक दिवस का एहसास कम ना हो. इधर, जुबली पार्क में आकर्षक लाइटिंग की स्विच ऑन होने से पहले संस्थापक जेएन टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.
Posted By : Samir Ranjan.