टाटा स्टील गम्हरिया को प्रतिष्ठित JIPM एक्सीलेंस अवार्ड 2024, 21 मार्च को जापान में मिलेगी ट्रॉफी
टाटा स्टील गम्हरिया को प्रतिष्ठित जेआईपीएम एक्सीलेंस अवार्ड 2024 मिला है. 21 मार्च को क्योटो इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर जापान में ट्रॉफी औपचारिक रूप से सौंपी जाएगी.
जमशेदपुर-टाटा स्टील गम्हरिया को प्रतिष्ठित जेआइपीएम एक्सीलेंस अवार्ड 2024 का सम्मान मिला है. 21 मार्च 2025 को क्योटो इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर, क्योटो, जापान में आयोजित समारोह में टाटा स्टील गम्हरिया को ट्रॉफी औपचारिक रूप से सौंपी जाएगी, जो टोटल प्रोडक्टिव मेंटेनेंस (टीपीएम) में उत्कृष्टता के प्रति टीम की अटूट प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रमाण है. यह उपलब्धि कंपनी की टीपीएम यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. इसमें कई उल्लेखनीय उपलब्धियां शामिल हैं.
उपलब्धि से कर्मचारियों में नयी ऊर्जा का संचार
जनवरी 2020 में टीपीएम को पुनः लॉन्च किया गया. सितंबर 2022 में सीआईआई टीपीएम स्ट्रॉन्ग कमिटमेंट अवार्ड प्राप्त करना, मई 2023 में सीआईआई टीपीएम सिग्निफिकेंट अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त करना, जून 2024 में जेआईपीएम फर्स्ट-स्टेज टीपीएम असेसमेंट प्राप्त करना, जनवरी 2025 में जेआईपीएम सेकंड-स्टेज टीपीएम असेसमेंट सफलतापूर्वक पूरा करना शामिल है. यह प्रतिष्ठित सम्मान टाटा स्टील की टीपीएम मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रियाओं के प्रति प्रतिबद्धता और टीपीएम में उत्कृष्टता की निरंतर खोज को और मजबूत करता है. यह उपलब्धि टाटा स्टील गम्हरिया के कर्मचारियों में नयी ऊर्जा का संचार करेगी.
टाटा मोटर्स जमशेदपुर ने जीता खिताब
जमशेदपुर-टाटा मोटर्स जमशेदपुर ने 11 साइड कॉरपोरेट फुटबॉल टूर्नामेंट में पिछले तीन वर्षों में दूसरी बार चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. यह टूर्नामेंट टाटा स्पोर्ट्स क्लब मुंबई की ओर से आयोजित किया गया था, जो टाटा टी मुन्नार (केरला ) की मेजबानी में एक से सात फरवरी तक चला. फाइनल मुकाबले में टाटा मोटर्स जमशेदपुर ने टाटा कन्नन डीवेन्स हिल्स को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम की. यह जानकारी टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स ऑफिसर विवेक प्रसाद ने दी.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय वित्त मंत्री और कोयला मंत्री से मिले झारखंड के मंत्री राधाकृष्ण किशोर, 1.36 लाख करोड़ बकाया मांगा
ये भी पढ़ें: BAU में तीन दिवसीय एग्रोटेक किसान मेला आज से, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन, कब होगी महिला कृषक गोष्ठी?