Jamshedpur news.
टाटा स्टील गम्हरिया को प्रतिष्ठित जेआइपीएम एक्सीलेंस अवार्ड 2024 का सम्मान मिला है. 21 मार्च 2025 को क्योटो इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर, क्योटो, जापान में आयोजित समारोह में टाटा स्टील गम्हरिया को ट्रॉफी औपचारिक रूप से सौंपी जायेगी, जो टोटल प्रोडक्टिव मेंटेनेंस (टीपीएम) में उत्कृष्टता के प्रति टीम की अटूट प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रमाण है. यह उपलब्धि कंपनी की टीपीएम यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. इसमें कई उल्लेखनीय उपलब्धियां शामिल हैं. जनवरी 2020 में टीपीएम का पुनः लॉन्च किया गया. सितंबर 2022 में सीआईआई टीपीएम स्ट्रॉन्ग कमिटमेंट अवार्ड प्राप्त करना, मई 2023 में सीआईआई टीपीएम सिग्निफिकेंट अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त करना, जून 2024 में जेआईपीएम फर्स्ट-स्टेज टीपीएम असेसमेंट प्राप्त करना, जनवरी 2025 में जेआईपीएम सेकंड-स्टेज टीपीएम असेसमेंट सफलतापूर्वक पूरा करना शामिल है. यह प्रतिष्ठित सम्मान टाटा स्टील की टीपीएम मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रियाओं के प्रति प्रतिबद्धता और टीपीएम में उत्कृष्टता की निरंतर खोज को और मजबूत करता है. यह उपलब्धि टाटा स्टील गम्हरिया के कर्मचारियों में नयी ऊर्जा का संचार करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है