Loading election data...

टाटा स्टील की आमसभा आज, चंद्रशेखरन फिर से नियुक्त होंगे चेयरमैन

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को एक बार फिर से डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति की मंजूरी दी जायेगी. उनका कार्यकाल समाप्त होने को है. नवनियुक्त निदेशक डॉ शेखर सी मांडे को स्वतंत्र निदेशक के तौर पर नियुक्ति को भी मंजूरी दी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2023 10:39 AM

टाटा स्टील लिमिटेड कंपनी की आमसभा पांच जुलाई को दोपहर तीन बजे से होगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से या ऑडियो वीडियो माध्यम से यह आमसभा होगी. आमसभा को लेकर कई एजेंडा तय किये गये है. इसके तहत समेकित वित्तीय परिणाम और डिविडेंट की घोषणा भी की जायेगी. इस बार टाटा स्टील 3.60 रुपये सामान्य शेयर का फेस वैल्यू एक रुपया है, उसको देने की घोषणा की गयी है. इसके अलावा टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को एक बार फिर से डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति की मंजूरी दी जायेगी.

उनका कार्यकाल समाप्त होने को है. नवनियुक्त निदेशक डॉ शेखर सी मांडे को स्वतंत्र निदेशक के तौर पर नियुक्ति को भी मंजूरी दी जायेगी. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और उच्च स्तर के अधिकारियों के वेतनमान को भी मंजूरी दी जायेगी. टाटा मेटालिक्स लिमिटेड, टीआरएफ, टिनप्लेट, टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट के समायोजन को भी इसमें मंजूरी ली जायेगी. इसके अलावा कंपनी के प्रस्तावों पर इ-वोटिंग भी करायी जायेगी.

इ-वोटिंग एक से चार जुलाई के जरिये ले ली गयी है. टाटा स्टील से संबंधित तमाम वरीय अधिकारियों के वेतनमान को भी मंजूरी दी जायेगी. इसके अलावा टाटा मोटर्स और टीएसडीपीएल कंपनी के साथ आपसी समन्वय को भी मंजूरी दी जायेगी, ताकि कारोबारी लिहाज से इसमें बदलाव किया जा सके. यह आमसभा कई मायने में महत्वपूर्ण है. यह टाटा स्टील के भविष्य को रेखांकित करने के साथ ही कई सारी कंपनियों के भविष्य को भी गढ़ सकता है.

Also Read: जमशेदपुर के कोल्हान विवि में BSC नर्सिंग के लिए आज होगा एडमिट कार्ड अपलोड, इस दिन है प्रवेश परीक्षा

Next Article

Exit mobile version