गोल्फ : तीसरे दिन यशस चंद्र ने हासिल की बढ़त
jamshedpur sports news golf. मैसूर के यशस चंद्र एमएस ने टाटा स्टील गोल्फ टूर चैंपियनशिप के तीसरे राउंड में बेहतरीन पांच-अंडर 66 के स्कोर के साथ लीडरबोर्ड पर शीर्ष स्थान हासिल किया.
जमशेदपुर. मैसूर के यशस चंद्र एमएस ने टाटा स्टील गोल्फ टूर चैंपियनशिप के तीसरे राउंड में बेहतरीन पांच-अंडर 66 के स्कोर के साथ लीडरबोर्ड पर शीर्ष स्थान हासिल किया. तीन करोड़ की इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन बेल्डीह व गोलमुरी गोल्फ कोर्स में किया जा रहा है. यशस (69-64-66), जो पहले दिन पांचवे स्थान पर थे और लीड से चार शॉट पीछे थे, शनिवार को चार स्थान ऊपर चढ़ते हुए कुल 14-अंडर 199 के स्कोर के साथ लीडरबोर्ड पर शीर्ष पर पहुंच गए. अभी तक कोई खिताब न जीतने वाले यशस ने एक शॉट की हल्की बढ़त बना ली है. उदयन माने (67-65-68), जो टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप के दो बार विजेता रहे हैं, ने 68 के एक सधे हुए स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर दो स्थान की छलांग लगाई और 13-अंडर 200 के साथ अपने खेल को मजबूत किया. ग्रेटर नोएडा के सुधीर शर्मा (67) और श्रीलंकाई खिलाड़ी एन थंगराजा (70) 12-अंडर 201 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से थे. डिफेंडिंग चैंपियन और दो बार के टूर्नामेंट विजेता गगनजीत भुल्लर (67) एक शॉट पीछे रहते हुए संयुक्त रूप से दसवें स्थान पर रहे. जमशेदपुर के तीन पेशेवर खिलाड़ी, करण टांक (तीन-अंडर 216), कुरुश हीरजी (11-अंडर 224) और दिविजय सिंह (15-अंडर 228), क्रमशः संयुक्त रूप से 49वें, 56वें और 61वें स्थान पर रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है