Tata Steel Trade Apprentice Recruitment 2022: टाटा स्टील प्रबंधन ने ट्रेड अप्रेंटिस (टीए) बहाली निकाली है. इसको लेकर शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी किया गया है. प्रबंधन ने इस बार कर्मचारी, पूर्व कर्मचारी के रजिस्टर्ड वार्ड (रिलेशन) के अलावा बाहरी लोगों के लिए भी बहाली निकाला है. इस बार झारखंड और ओडिशा के गैर कर्मचारी वार्ड के लिए अलग-अलग बहाली निकाली गयी है. इस बार सकुर्लर में नये प्रावधान का भी जिक्र है, जिसमें कहा गया है कि ट्रेड अप्रेंटिस करने वाले को नौकरी की गारंटी नहीं होगी. साथ ही सर्कुलर में इस बात कर जिक्र है कि इस बार कि ये बहाली टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनियों के लिए है, यानि कंपनी में एनटीटी व हाल में अन्य कंपनियों को आपस में मर्ज किया है. चयनित उम्मीदवार उन कंपनियों में अप्रेंटिस के तौर पर बहाल होंगे. चयनित होने पर प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेंड देय होगा. दो साल ट्रेनिंग के बाद लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और शारीरिक परीक्षण के बाद बहाली ली जायेगी.
झारखंड-ओडिशा के गैर रजिस्टर्ड अभ्यर्थी ऐसे करें आवेदन. आवेदक का मैट्रिक में कम से कम 70 फीसदी अंक होना अनिवार्य है. आदिवासी या अनुसूचित जनजाति या जाति अभ्यर्थी का कम से कम 60 फीसदी अंक होना चाहिए. 9.5 गुणा सीजीपीए को प्रतिशत का अंक मान्य होगा. सामान्य वर्ग के आवेदक की उम्र 1 जुलाई 2003 से 1 जनवरी 2007 (दोनों तिथि समेत) के बीच जन्म होनी चाहिए. अनुसूचित जाति और जनजाति के आवेदक को एक साल की छूट मिलेगी. आवेदक की न्यूनतम ऊंचाई लड़के की 152 सेंटीमीटर जबकि लड़की की 142 सेंटीमीटर होनी चाहिए. वजन 45 किलो पुरुष का जबकि लड़की का 40 किलो, आइ साइट 6/6 दोनों आंखों में होनी चाहिए. पावर ग्लास प्लस माइनस 4.0 होना चाहिए जबकि कलर विजन सामान्य होना चाहिए. महिलाओं को बहाली में तरजीह दी जायेगी. आवेदक को पांच सौ रुपये का पेमेंट गेटवे के जरिये ऑनलाइन ही करना होगा, जो रिफंड नहीं होगा.
Also Read: झारखंड के युवा डॉक्टर मेडिकल अफसर बनने में नहीं ले रहे रुचि, जानिए क्या है कारण
टाटा स्टील के कर्मचारी, पूर्व कर्मचारी के मैट्रिक पास पुत्र, पुत्री, दामाद, पत्नी इसके लिए आवेदन दे सकते है. इसके अलावा रजिस्टर्ड वार्ड के लोग भी बहाली के लिए अपना आवेदन दे सकते है. मैट्रिक में अंग्रेजी, साइंस और मैथ्स में पास होना अनिवार्य है. कर्मचारी के बच्चे का 1 जुलाई 2003 से 1 जनवरी 2007 (दोनों तिथि समेत) तक के बीच जन्म होना चाहिए. रजिस्टर्ड रिलेशन वाले का जन्म 1 जुलाई 1992 से 1 जुलाई 2004 (दोनों तिथि समेत) के बीच जन्म होना चाहिए. आवेदक की न्यूनतम ऊंचाई लड़कों के लिए 152 सेंटीमीटर जबकि लड़कियों की 142 सेंटीमीटर होनी चाहिए. आइसाइट 6/6 दोनों आंखों में होना चाहिए. पावर ग्लास प्लस माइनस 4.0 होना चाहिए जबकि कलर विजन सामान्य होना चाहिए.
दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक लोग आवेदन दे सकते है. 28 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी होगा. सेंटर के आधारित लिखित परीक्षा 2 और 3 जनवरी को आयोजित होगी. 12 दिसंबर तक लोग आवेदन जमा कर सकते है. आवेदन ऑनलाइन ही लिए जायेंगे. महिलाओं को बहाली में तरजीह दी जायेगी.
आवेदक किसी तरह की जानकारी के लिए 02261306241 पर फोन कर सकते है या फिर Snti.Recruit<bha>@</bha>Tatasteel.com पर मेल कर सकते है.
झारखंड और ओड़िशा के आवेदकों के पास अपने अपने राज्य का डोमेसाइल होना चाहिए. इसके लिए आवेदक को https://www.Tatasteel.Com/Careers / जॉब में जाकर अपना आवेदन जमा करना है.