टाटा स्टील में एस्पायरिंग इंजीनियर प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित, मिलेगा इतना स्टाइपेंड
टाटा स्टील में एस्पायरिंग (आकांक्षी) इंजीनियर प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. इसमें महिलाओं के लिए अलग से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.
ट्रेनिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वालों का चयन आइएस-6 स्तर के असिस्टेंट मैनेजर के लिए होगा
ट्रेनिंग के दौरान 30 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगा स्टाइपेंड
जमशेदपुर :
टाटा स्टील में एस्पायरिंग (आकांक्षी) इंजीनियर प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. इसमें महिलाओं के लिए अलग से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. चयनित आवेदकों को एक साल के लिए इंजीनियर ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वालों का चयन आइएस-6 स्तर के असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए किया जायेगा.जरूरी शैक्षणिक योग्यता
आवेदक को बीइ, बीटेक, बीएससी इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रुमेंटेशन, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, मेटलर्जी, मिनरल, माइनिंग, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग और मैकाट्रानिक्स में पास होना चाहिए. जियोलॉजी, जियोफिजिक्स, रिमोट सेंसिंग, जियोइंफॉर्मेटिक्स में एमटेक, एमएससी करने वाले भी अपना आवेदन दे सकते हैं. इसके लिए वैसे लोग भी आवेदन कर सकते हैं, जो तीन साल का डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद डायरेक्टर इंजीनियरिंग के सेकेंड इयर या फाइनल इयर में हैं. वैसे आवेदक, जो परीक्षा मार्च 2020 तक पास किये हों, एआइसीटीइ अप्रूवल स्थान से पास हो, वे लोग ही आवेदन कर सकते हैं. सामान्य आवेदक को कम से कम 6.5 सीजीपीए या 65 फीसदी अंक हासिल होना चाहिए. जबकि ट्रांसजेंडर, पीडब्ल्यूडी, एससी व एसटी को 6.0 सीजीपीए या 60 फीसदी अंक हासिल होना चाहिए. झारखंड और ओडिशा का डोमेसाइल होना अनिवार्य है.इतने उम्र वाले कर सकते हैं आवेदन
30 साल तक की उम्र सीमा सामान्य वर्ग के लिए, जबकि ट्रांसजेंडर, पीडब्ल्यूडी और एससी-एसटी कैंडिडेट के लिए 32 साल की उम्र सीमा तय की गयी है. एक साल के ट्रेनिंग के दौरान चयनित को 30 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जायेगा. मेडिक्लेम की सुविधा भी दी जायेगी, जिसके तहत अस्पताल में इलाज के लिए 2.50 लाख रुपये और ओपीडी का कवरेज 6 हजार रुपये प्रति वर्ष होगा. ट्रेनिंग पूरा हने के बाद जब असिस्टेंट मैनेजर चयनित व्यक्ति बनेगा तो उसको 7 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज यानी सीटीसी दिया जायेगा. इसके लिए 4 सितंबर 2024 तक लोग टाटा स्टील के वेबसाइट के जरिये आवेदन जमा कर सकते हैं. टाटा स्टील के स्थायी कर्मचारी इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है