टाटा स्टील अपने कर्मचारियों, ठेका कर्मियों की सेफ्टी को लेकर प्रतिबद्ध : रघुनाथ पांडेय
टाटा स्टील अपने कर्मचारियों, ठेकेदारों और उन समुदायों को शून्य नुकसान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. जहां वह काम करती है. स्थायी और असंगठित मजदूरों में किसी तरह को कोई भेदभाव नहीं करती है.
जमशेदपुर .
टाटा स्टील अपने कर्मचारियों, ठेकेदारों और ठेका कर्मियों को शून्य नुकसान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. जहां वह काम करती है. स्थायी और असंगठित मजदूरों में किसी तरह को कोई भेदभाव नहीं करती है. उक्त बातें पुणे में इंडस्ट्रियल ग्लोबल यूनियन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष सह इंटक के राष्ट्रीय सचिव रघुनाथ पांडेय ने कही. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील अपने कर्मचारियों, ठेकेदारों और ठेका कर्मियों को शून्य नुकसान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां वह काम करते हैं. कंपनी के स्थायी कर्मचारियों के अलावा असंगठित क्षेत्र के अस्थायी कर्मचारियों को सेफ्टी को लेकर व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, जैसे हेलमेट, सुरक्षा चश्मे आदि उपकरण तक मुहैया कराती है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र में चुनौतियों को लेकर आयोजित कार्यशाला में जमशेदपुर से रघुनाथ पांडेय के अलावा टिमकेन यूनियन के महामंत्री विजय यादव, टीसी कर्मचारी यूनियन के महामंत्री सुमित कुमार, ग्रोथ शॉप से जया झा, टीआरएफ यूनियन से बेबी कुमारी ने कार्यशाला को संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है