15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Steel का जमशेदपुर के अलावा अन्य राज्यों में बढ़ रहा दायरा,MD बोले-रोजगार की नयी पॉलिसी पर हो रहा काम

टाटा स्टील को अगले 100 साल तक और बेहतर तरीके से कैसे चलाया जाए, इसको लेकर रोजगार की नयी पॉलिसी पर कार्य हो रहा है. एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि जमशेदपुर के अलावा देश के अन्य राज्यों में इसका दायरा बढ़ा है. इसी को ध्यान में रखते हुए रोजगार की नयी पॉलिसी पर कार्य हो रहा है.

Jharkhand News: टाटा स्टील (Tata Steel) का जमशेदपुर के अलावा देश के अन्य राज्य के शहरों में दायरा बढ़ा है. कई लोकेशन में प्लांट स्थापित किये गये हैं. कई प्लांटों का अधिग्रहण किया गया है. दायरा बढ़ने के साथ-साथ हमें आनेवाले समय के लिए कुछ पॉलिसी में भी बदलाव करना है. यह बातें टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने कही.

अगले 100 साल के बारे में हो रही मंथन

टाटा स्टील के एमडी श्री नरेंद्रन ने मदर प्लांट होने के नाते जमशेदपुर को लेकर भावी योजनाओं के बारे में कहा कि यहां रोजगार एवं नौकरियों को लेकर नयी पॉलिसी अपनाने की दिशा में विचार चल रहा है. इसको लेकर यूनियन से लगातार चर्चा हो रही है. कहा कि टाटा स्टील के सौ साल का गौरवपूर्ण सफर रहा है. इसे सौ साल और बेहतर तरीके से कैसे चलाया जाए, इसके लिए तैयार रहना होगा. आने वाली पीढ़ियों के लिए टाटा स्टील को तैयार करना है. इसकी हमलोग कोशिश कर रहे हैं. देश के स्तर पर कैसे बहाली की जा सकती है, उन विषयों पर भी बातचीत की जा रही है.

एक्सपोर्ट ड्यूटी वापसी से बाजार में आयेगी तेजी

एमडी ने टाटा स्टील के 2022-23 के पहली तिमाही के परिणाम को काफी बेहतर बताया. हालांकि, उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं. महंगाई का असर भी पड़ सकता है. सरकार द्वारा लगाये गये एक्सपोर्ट ड्यूटी को वापस लेने की उन्होंने उम्मीद जतायी. बताया कि इसके लिए टाटा स्टील समेत अन्य कंपनियों ने भी आग्रह किया है.

Also Read: अच्छी बारिश नहीं होने से पूर्वी सिंहभूम के किसानों की बढ़ी परेशानी, भगवान से कर रहे प्रार्थना

नयी नियुक्ति को लेकर बड़े बदलाव के संकेत

दो माह पूर्व टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेस लिमिटेड कंपनी बनायी है. इसकी जिम्मेदारी संदीप धीर को दी गयी है. नयी कंपनी का बनाना और एमडी की वैकेंसी पॉलिसी पर बात करना, इस ओर इशारा करता है कि आने वाले दिनों में नियुक्ति को लेकर बड़े बदलाव किये जा सकते हैं.

चुनौतियों के बीच आगे बढ़ेगा आई हॉस्पिटल

जमशेदपुर आई हॉस्पिटल के डायमंड जुबिली समारोह के मौके टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ एंड एमडी टीवी नरेंद्रन ने अस्पताल परिसर में एकेडमिक विंग, प्री ऑपरेटिव चेकअप विंग, मॉड्यूलर ओटी कॉम्प्लेक्स सहित विभिन्न नयी सुविधाओं का उद्घाटन किया.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें