टाटा स्टील में ट्रांसजेंडर और दिव्यांग कर्मी भी आयेंगे पोश एक्ट के दायरे में, कम्प्लेन ऑफिसर हुए नियुक्त
टाटा स्टील में कार्यरत ट्रांसजेंडर व दिव्यांग कर्मचारी भी पोश एक्ट के दायरे में आएंगे. कंपनी के अंदर किसी भी तरह का यौन शोषण हुआ तो कमेटी तुरंत संज्ञान में लेगी. आरोप सही पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ स्टैंडिंग ऑर्डर के तहत कार्रवाई की जाएगी
जमशेदपुर : टाटा स्टील में कार्यरत ट्रांसजेंडर व दिव्यांग कर्मचारी भी अब प्लांट के अंदर पूर्व में संचालित प्रिवेंशन ऑफ सेक्सुअल हरासमेंट (पोश) के दायरे में आयेंगे. कंपनी परिसर में यदि किसी कर्मचारी के साथ किसी भी तरह का यौन शोषण होता है तो पोश की आंतरिक कमेटी मामले में संज्ञान लेगी. आरोप सहीं पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ स्टैंडिंग ऑर्डर के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
सोमवार को इस संबंध में टाटा स्टील के सीइओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन के आदेश से सर्कुलर जारी किया गया. सर्कुलर के तहत प्रबंधन ने ट्रांसजेंडर पर्सन एक्ट 2019 व एचआइवी-एड्स एक्ट को इसमें अंगीकृत किया है. इससे कंपनी में कार्यरत सभी वर्ग के कर्मचारियों को सामान्य अवसर नियमावली का लाभ मिलेगा. शिकायतकर्ता मामले की शिकायत चीफ डायवर्सिटी आॅफिसर, पाेश कमेटी या एचआरएम टीम के सदस्य के पास कर सकेंगे. आरोप सही पाये जाने पर संबधित कर्मचारी के खिलाफ तय कमेटी नियामवाली के तहत भेदभाव विरोधी कार्रवाई की जायेगी.
हालांकि इससे पहले शिकायत लेने वाले अधिकारी, लाइजिनिंग आॅफिसर व समीक्षाकर्ता मामले की जांच करेंगे. उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर ही इक्वल आॅपरच्युनिटी व एंटी डिस्क्रिमिनेशन पालिसी के तहत कार्रवाई की जायेगी. कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम (पीओएसएच) से संबंधित सभी शिकायतों को टाटा स्टील की पीओएसएच नीति द्वारा नियंत्रित किया जायेगा.
प्रतिनियुक्त किये गये कम्प्लेन ऑफिसर :
टाटा स्टील प्रबंधन ने समावेशी संस्कृति, विविधता व धार्मिकता पर आने वाली शिकायतों को दर्ज करने के लिए विभिन्न लोकेशन में कम्प्लेन ऑफिसर की तैनाती की है. शिकायत अधिकारी शिकायत की प्रकृति के आधार पर शिकायतों को मुख्य अधिकारी, पीओएसएच समिति, एचआरएम टीम के सदस्य को पुनर्निर्देशित करेंगे और समाधान सुनिश्चित करेंगे.
जमशेदपुर प्लांट में चीफ काॅमर्शियल चित्रा शर्मा, खपोली में हेड एचआरएम निखिल बख्शी कुजूर, साहिबाबाद में निशा अनिल सेठ, झरिया में आरुषि गुप्ता, हल्दिया में अविक चटर्जी, सीआरसी में कार्तिक गुप्ता, मुंबई में मालिनी गुप्ता, अंगुल में हेड एथिक्स रोहित कुमार, वेस्ट बोकारो में हेड एचआरबीपी सुधीर कुमार सिंह, कलिंगनगर में चीफ मैकेनिकल मेंटिनेंस विजय कुमार निराला व ओएमक्यू में यशवंत कुमार पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी है.
इसके अलावा कंपनी प्रबंधन ने क्षेत्रवार लाइजिनिंग ऑफिसर को भी प्रतिनियुक्त किया है. जमशेदुपर प्लांट की जिम्मेदारी हेड एचआरबीपी काॅरपोरेट फाइनांस दिनेश अग्रवाल को सौंपी गयी है.
Posted By: Sameer Oraon