टाटा स्टील जमशेदपुर वर्क्स ने 1.17 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापित
2.2 मेगावाट की पहली रूफटॉप सौर परियोजना सितंबर 2022 में स्थापित की गयी थी और 1.73 मेगावाट की दूसरी रूफटॉप सौर परियोजना अक्तूबर 2022 में स्थापित की गयी थी
टाटा स्टील जमशेदपुर वर्क्स के वायर रॉड मिल में 1.17 मेगावाट क्षमता की तीसरी रूफटॉप सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापित किया गया है. जमशेदपुर वर्क्स के अंदर वायर रॉड मिल में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट, स्टील मैन्युफैक्चरिंग चैतन्य भानु इसका उद्घाटन किया. यह परियोजना टाटा पावर और टाटा स्टील के साथ समझौते के तहत विभिन्न स्थानों पर कुल 41 मेगावाट की स्थापना के लिए रूफ टॉप, फ्लोटिंग और ग्राउंड माउंटेड सोलर पैनल के संयोजन के साथ शुरू की गयी है.
2.2 मेगावाट की पहली रूफटॉप सौर परियोजना सितंबर 2022 में स्थापित की गयी थी और 1.73 मेगावाट की दूसरी रूफटॉप सौर परियोजना अक्तूबर 2022 में स्थापित की गयी थी. हाल के दिनों में, सौर और गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों से बिजली उत्पादन ने अपने परिचालन स्थलों में गति प्राप्त की है. टाटा स्टील स्वच्छ ऊर्जा समाधानों की तलाश में है और अपने नवीकरणीय ऊर्जा पहल का विस्तार कर रही है.