Tata Steel Jobs: युवाओं के लिए अच्छी खबर, टाटा स्टील में जल्द निकलेगी 2000 वैकेंसी
टाटा स्टील समूह जमशेदपुर में करीब 4000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इसको लेकर बड़े पैमाने पर वैकेंसी भी निकलने वाली है. इसके तहत कंपनी 75 प्रतिशत स्थानीय को बहाल करेगी. टाटा स्टील के बड़े निवेश को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हरी झंडी दिखाएंगे.
जमशेदपुर, ब्रजेश सिंह : टाटा स्टील समूह जमशेदपुर में वित्तीय वर्ष 2025-26 तक करीब 4000 करोड़ रुपये निवेश करेगा. यह निवेश अप्रैल 2023 से शुरू हो जाएगा. वित्तीय वर्ष 2025-26 तक टाटा स्टील और उससे जुड़ी कंपनियों में निवेश के साथ करीब 2000 युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. कंपनी नयी बहाली में राज्य सरकार की स्थानीय नीति का भी पालन करेगी. इसके तहत कंपनी 75 प्रतिशत स्थानीय को बहाल करेगी. टाटा स्टील के नये वित्तीय वर्ष में निवेश प्रोग्राम के लिए अप्रैल के प्रथम सप्ताह में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. यह पहला मौका होगा, जब टाटा स्टील के बड़े निवेश को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हरी झंडी दिखाएंगे.
नया मैटेरियल बनाने के लिए टाटा स्टील में 1200 करोड़ का होगा निवेश
अगले तीन साल में नयी प्रौद्योगिकी और नये मैटेरियरल की तलाश में टाटा स्टील में करीब 1200 करोड़ रुपये निवेश किया जाएगा. इसके जरिये ही ग्राफीन उत्पाद को तैयार किया गया है. ग्राफीन का कारोबार ही 500 करोड़ रुपये का हो चुका है. ग्राफीन के अलावा नये उत्पाद पर काम चल रहा है. चार तरह के नये उत्पाद को टाटा स्टील तैयार कर रही है, जिसमें मेडिकल से जुड़े उत्पाद भी हैं.
Also Read: Jharkhand News: टाटा मोटर्स और कमिंस में 26 मार्च को काम, 1 और 2 अप्रैल को छुट्टी, सर्कुलर जारी
टिनप्लेट की उत्पादन क्षमता 379 हजार टन से बढ़ाकर 679 हजार टन करने का लक्ष्य
टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी टिनप्लेट में सबसे बड़ा करीब 1300 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. निवेश के बाद कंपनी की उत्पादन क्षमता 379 हजार टन से बढ़ाकर 679 हजार टन करने का लक्ष्य है. इसी तरह, टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट (अधिग्रहित उषा मार्टिन) के विस्तार को भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हरी झंडी दिखाएंगे. कंपनी जेम्को के पास करीब 40 एकड़ जमीन पर प्लांट लगाएगी, जिसकी उत्पादन क्षमता 0.5 मिलियन टन प्रति वर्ष होगी. इसमें नया रॉड मिल स्थापित किया जायेगा और करीब 200 करोड़ रुपये निवेश किया जाएगा. गम्हरिया स्थित टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट प्लांट का भी विस्तार किया जाएगा. तार कंपनी का भी विस्तार किया जाना है. यहां नया वायर एंड रॉड मिल स्थापित किया जाएगा. ट्यूब डिवीजन का भी विस्तार होगा. यहां नया स्ट्रक्चरल पाइप के लिए नया प्लांट लगेगा. जेम्को कंपनी के विस्तार को भी हरी झंडी मिलेगी. इसमें टाटा स्टील स्थानीय लोगों को ही रोजगार देगी. कर्मचारी पुत्र-पुत्रियों की भी बहाली होगी.