टाटा स्टील के निबंधित आश्रितों की बहाली की परीक्षा को लेकर संशय बरकरार, 500 वैकेंसी के लिए आये 4000 आवेदन

टाटा स्टील निबंधित आश्रितों की बहाली को लेकर परीक्षा की तिथि अब तक घोषित नहीं हुई है. 500 रजिस्टर्ड डिपेंडेंट्स की बहाली के लिए 4000 से अधिक मैट्रिक पास रजिस्टर्ड ने आवेदन किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2021 4:50 PM
an image

Tata Steel Jobs News (जमशेदपुर) : टाटा स्टील निबंधित आश्रितों (Tata Steel Registered dependents) की बहाली की परीक्षा को लेकर अब भी संशय बरकरार है. सितंबर 2019 में 500 रजिस्टर्ड डिपेंडेंट्स की बहाली की घोषणा के डेढ़ साल बाद अप्रैल 2021 में बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी. वहीं, आवेदन लेने के बाद से लिखित परीक्षा की तिथि अब तक घोषित नहीं की गयी है.

मालूम हो कि यूनियन और मैनेजमेंट के बीच वर्ष 2019 में 500 रजिस्टर्ड कर्मचारियों के आश्रितों की बहाली पर सहमति बनी थी. अप्रैल 2020 में बहाली प्रक्रिया शुरू किये जाने की बात कही गयी थी. लेकिन, मार्च 2020 में ही कोरोना महामारी को लेकर देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया था. उसके बाद से बहाली का मामला लटक गया.

स्थिति में सुधार होने के बाद अप्रैल 2021 में एक बार फिर बहाली प्रक्रिया के तहत आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये गये. जिसकी बाद में प्रक्रिया आगे भी बढ़ायी गयी. पूरी प्रक्रिया जून माह में पूरी हो चुकी है. 4000 से अधिक मैट्रिक पास रजिस्टर्ड ने इस बहाली के लिए आवेदन किया है. इधर, ITI पास अलग-अलग ट्रेड के लिए भी टाटा स्टील में बहाली निकाली गयी थी. लेकिन, उसकी परीक्षा की भी घोषणा अब तक नहीं की गयी है.

Also Read: जमशेदपुर में पहुंचने लगा मिलावटी सरसों तेल, परसुडीह मंडी के एक गोदाम से जब्त 100 टीन तेल नहीं मिला खाने योग्य
कब होगी परीक्षा, नहीं की गयी आधिकारिक घोषणा

परीक्षा कब होगी, इसकी टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. मालूम हो कि इस बहाली में 42 साल आयु वर्ग के मैट्रिक पास निबंधित आश्रित परीक्षा में शामिल होंगे. एेसे में करीब 26 साल के आयु के बाद से लोगों की पढ़ाई से दूरी बन जाती है और वो अलग-अलग काम से जुड़ जाते हैं. पढ़ाई से दूरी बनने के बाद किसी परीक्षा की तैयारी और उसमें सफलता हासिल करना बड़ी चुनौती हो जाती है.

अलग-अलग केंद्रों पर होगी परीक्षा

इधर, सूत्रों के अनुसार बहाली के लिए लिखित परीक्षा होगी. इसके लिए शहर के अलग-अलग स्कूलों में सेंटर बनाये जायेंगे. परीक्षा के लिए 17 से 20 स्कूल सेंटर हो सकते हैं. कंपनी सूत्रों के अनुसार, 24 अक्टूबर को परीक्षा होने की बात कही गयी थी. लेकिन, इसकी अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version