Tata Steel Jobs: टाटा स्टील के सिक्योरिटी विभाग में जल्द निकलेगी वैकेंसी
लोगों के लिए खुशखबरी. टाटा स्टील के सिक्यूरिटी विभाग में जल्द वैकेंसी निकलने वाली है. इसका संकेत टाटा स्टील के चीफ सिक्योरिटी एंड ब्रांड प्रोटेक्शन अरविंद सिन्हा ने दिया. कहा कि विभाग के लिए जो भी बेहतर होगा, उसे पूरा करने का प्रयास प्रबंधन और यूनियन दोनों मिलकर करेंगे.
Jharkhand News: टाटा स्टील के सिक्यूरिटी विभाग में रिक्तियों को जल्द भराया जायेगा. विभाग के लिए जो भी बेहतर होगा, उसे पूरा करने का प्रयास प्रबंधन और यूनियन दोनों मिलकर करेंगे. उक्त बातें टाटा स्टील के चीफ सिक्योरिटी एंड ब्रांड प्रोटेक्शन अरविंद सिन्हा ने सिक्योरिटी एवं फायर ब्रिगेड जेडीसी की ओर से दो दिवसीय रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए कही.
टाटा स्टील के मूल्यों और वेल्यू के अनुरूप कार्य करने का प्रयास
उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए टाटा स्टील के मूल्यों और वेल्यू के अनुरूप कार्य करने का प्रयास करेंगे. कार्यक्रम में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्नु चौधरी, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, उपाध्यक्ष संजीव तिवारी, हेड सिक्युरिटी शेखर किशोर प्रसाद, अभय सिंह, पर्सनल आफिसर हिमांशु भूषण, जेडीसी के चेयरमैन निलेश कुमार आदि मौजूद थे. यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी ने रक्तदान के प्रति लोगों की जागरूकता की सराहना की. कार्यक्रम में विभागीय कमेटी मेंबर कमलेश कुमार सिंह, गोपाल कृष्णा, शाहनवाज आलम, कृष्णा पांडेय, ब्रजेश जयंती पटेल, अर्चना त्रिपाठी, विनित कुमार महेंद्र सिंह, राहुल तिवारी, रतन झा आदि मौजूद थे. अंत में एस सतीष राव, रवि देवगम एवं राजू कुमार को 25वीं बार रक्तदान करने पर मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
टाटा समूह ने हमेशा सहयोग की संस्कृति बनाने में विश्वास किया : सुरेश दत्त त्रिपाठी
दूसरी ओर, बेल्डीह क्लब में टाटा नेटवर्क फोरम ईस्टर्न रीजन चैप्टर की ओर से एथिक्स कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सह एयर इंडिया के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सुरेश दत्त त्रिपाठी ने कहा कि टाटा समूह ने हमेशा सहयोग की संस्कृति बनाने और कार्यस्थल में विविध विचारों को शामिल करने में विश्वास किया है. श्री त्रिपाठी का प्रमुख जोर गुणवत्ता और उत्तरदायित्व और एक सम्मानजनक कार्यस्थल के सहयोग पर था, जिसमें व्यक्ति और व्यवस्था दोनों शामिल हैं. कार्यक्रम में वाइस प्रेसिडेंट, टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट (टीक्यूएम) अवनीश गुप्ता, इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स (इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स) टाटा स्टील, माणिक शर्मा, जनरल मैनेजर, एथिक्स, टाटा प्ले, डी बी सुंदरा रामम, वाइस प्रेसिडेंट, रॉ मैटेरियल्स, संदीप कुमार, प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन मोनिका अग्रवाल, चीफ एथिक्स काउंसलर, टीएसडीपीएल ने किया. टाटा केमिकल्स के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी, आर नंदा ने नैतिकता में सर्वोत्तम अभ्यासों के बारे में बात की.