19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JSCA रांची के बाद झारखंड को मिलेगा एक और शानदार क्रिकेट स्टेडियम, जानें किस शहर में होगा निर्माण

इस जमीन पर नये और शानदार क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण आसानी से किया जा सकता है. यहां पर आवागमन और होटल की सुविधा भी 10 किलोमीटर के दायरे में उपलब्ध है. कीनन के आधुनिकीकरण में सबलीज और जगह की कमी की बाधा के कारण जेएससीए और टाटा स्टील को नये विकल्प पर विचार करना पड़ रहा है.

जमशेदपुर, निसार. लौहनगरी जमशेदपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. टाटा स्टील और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) मिलकर कीनन स्टेडियम के विकल्प में नये स्टेडियम का निर्माण करने पर विचार कर रहा है. जल्द ही सोनारी दोमुहानी के पास नये स्टेडियम के निर्माण को हरी झंडी मिल सकती है. इस स्टेडियम की क्षमता 30 हजार से अधिक होगी.

नये स्टेडियम में होंगी ये सुविधाएं

नये स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए इंडोर और आउटडोर प्रैक्टिस की सुविधा के अलावा रहने की भी सुविधा होगी. बाकायदा इसमें स्वीमिंग पूल भी बना होगा. जमशेदपुर के ऐतिहासिक कीनन स्टेडियम के विस्तार की काफी दिनों से चर्चा चल रही है, लेकिन ताजा जानकारी यह है कि दोमुहानी के पास अत्याधुनिक स्टेडियम के निर्माण के लिए जरूरी 25 एकड़ से अधिक जमीन उपलब्ध है.

  • कीनन स्टेडियम के विकल्प के रूप में निर्माण की योजना

  • टाटा स्टील और जेएससीए मिलकर करेगा निर्माण

  • 25 एकड़ से अधिक जमीन पर बनेगा स्टेडियम

  • अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया स्टेडियम

इसलिए नये स्टेडियम पर है जेएससीए का जोर

इस जमीन पर नये और शानदार क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण आसानी से किया जा सकता है. यहां पर आवागमन और होटल की सुविधा भी 10 किलोमीटर के दायरे में उपलब्ध है. कीनन के आधुनिकीकरण में सबलीज और जगह की कमी की बाधा के कारण जेएससीए और टाटा स्टील को नये विकल्प पर विचार करना पड़ रहा है. टाटा स्टील और जेएससीए के बीच इस मुद्दे पर दो दौर की बैठक हो चुकी है.

Also Read: जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में रात्रि कोरोना वैक्सीन सेंटर की हुई शुरुआत, जानें कब तक मिलेगा टीका

ओल्ड पैवेलियन को छोड़ किसी भी हिस्से में निर्माण संभव नहीं

कीनन की बात की जाये, तो ओल्ड पैवेलियन वाले हिस्से में विस्तार संभव है. लेकिन आज के स्टेडियम स्टोरी वाइज बनते हैं, जिसके लिए और जगह की आवश्यकता है. लेकिन कीनन के एक ओर जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है, तो दूसरी ओर बैडमिंटन सेंटर तथा मोहन आहूजा इंडोर स्टेडियम तथा पूर्वी हिस्से में स्ट्रेट माइल रोड है.

कीनन के विस्तार पर भी बनी है सहमति

इन हिस्सों में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करना संभव नहीं है. इसलिए ओल्ड पैवेलियन के बाहर सड़क तक कीनन के विस्तार पर सहमति बनी है. ऐसे जेएससीए व टाटा स्टील के आला अधिकारी नये स्टेडियम के लिए नयी जगह को तरजीह दे रहे हैं. कीनन का विस्तार हो या शहर में नया स्टेडियम बने. दोनों ही सूरत में खेल को बढ़ावा मिलेगा. क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर इंटरनेशनल मैच देखने को मिल सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें