टाटा स्टील के एलडी वन में हादसा, ठेका कर्मचारी की मौत
बलू गोप एलडी वन में लैंस जाम कटिंग का काम कर रहा था. उसी दौरान उसके शरीर पर गर्म स्लैग गिर गया, जिससे वह झुलस गया. उसे साथी कर्मचारियों के साथ-साथ रेस्क्यू टीम ने उठाया और तत्काल टीएमएच ले जाया गये.
जमशेदपुर: टाटा स्टील के एलडी वन में शुक्रवार की सुबह लांस जाम कटिंग के दौरान शरीर पर गर्म स्लैग गिरने से झुलस कर ठेका कर्मचारी बबलू गोप (27) की मौत हो गयी. मृतक पुरुलिया का रहने वाला तथा ठेका कंपनी अब्रेस्ट इंजीनियरिंग का कर्मचारी था. घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को देने के साथ ही ठेका कंपनी प्रबंधन ने मृतक के परिजन को तत्काल मुआवजा देने की बात कही है. घटना की टाटा स्टील कंपनी के सेफ्टी विभाग ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही करखाना निरीक्षक से भी घटना की जानकारी शेयर की गयी है. कारखाना निरीक्षक भी घटना की जांच करेंगे.
जानकारी के मुताबिक बबलू गोप एलडी वन में लैंस जाम कटिंग का काम कर रहा था. उसी दौरान उसके शरीर पर गर्म स्लैग गिर गया, जिससे वह झुलस गया. उसे साथी कर्मचारियों के साथ-साथ रेस्क्यू टीम ने उठाया और तत्काल टीएमएच ले जाया गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि उसके शरीर का अधिकांश हिस्सा जल गया था, जिस कारण उसकी मौत हो गयी.
Also Read: बिष्टुपुर:टाटा स्टील के पिलेट प्लांट के हेड पर हमला, कार किया क्षतिग्रस्त
टाटा स्टील प्रबंधन ने घटना पर शोक जताया. टाटा स्टील प्रबंधन ने आधिकारिक बयान जारी कर घटना पर शोक जताया है. कहा है कि दुख की इस घटी में कंपनी मृतक के परिजनों के साथ खड़ी है. इसकी रिपोर्ट तत्काल ऑथोरिटी की दो गयी. साथ ही मामले की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर किस तरह यह घटना घटी. कहीं कोई लापरवाही तो नहीं हुई है. टाटा स्टील की ओर से कहा गया है कि एक जिम्मेदार काॅरपोरेट कंपनी के रूप में हम अपने सारे स्टेक होल्डरों की सेफ्टी और स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखने के लिए कृतसंकल्पित हैं.