Jharkhand news: टाटा स्टील ने मीटिंग की गोपनीयता बनाए रखने की बनायी रणनीति, अधिकारियों को मिली जिम्मेवारी
टाटा स्टील ने वर्चुअल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग की गोपनीयत बनाएं रखने के लिए अधिकारियों को जिम्मेवारी दी है. अब इन अधिकारियों के अलावा अन्य कोई कर्मी या अधिकारी मीटिंग की रिकॉर्डिंग या मिनट्स दूसरी जगह शेयर नहीं करेंगे, वर्ना उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
Jharkhand news: टाटा स्टील ने अपनी मीटिंग की गोपनीयता बरकरार रखने के लिए नयी रणनीति बनायी है. इस पर टाटा स्टील के सीइओ एंड एमडी टीवी नरेंद्रन ने मुहर लगाते हुए इसे जारी कर दी है. इसके तहत वर्चुअल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग की रिकॉर्डिंग के लिए अधिकारियों को भी निर्धारित किया गया है.
निर्धारित कर्मी या अधिकारी को मिली जिम्मेवारी, दूसरों पर होगी कार्रवाई
नये नियम के अनुसार, टाटा स्टील और उसके अन्य ग्रुप की कंपनी की जो भी मीटिंग, वर्चुअल मीटिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी, उसकी रिकॉर्डिंग कोई भी कर्मचारी या अधिकारी नहीं करेगा. इसके लिए अलग-अलग अधिकारी निर्धारित कर दिये गये हैं. निर्धारित अधिकारी के अलावा अगर दूसरा कोई भी कर्मी या अधिकारी रिकॉर्डिंग करने और मिनट्स को दूसरी जगह शेयर करने के मामले में पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ कंपनी एथिक्स उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी.
तय किये गये अधिकारी
संस्थान : अधिकारी
TSDPL : आशीष मित्रा
TRF : प्रसून बनर्जी
टाटा ब्लूस्कोप : मीनाक्षी नायर
टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट : शंकर भट्टाचार्य
टीएम इंटरनेशनल लॉजिस्टिक लिमिटेड : ज्योति
जमशेदपुर फुटबॉल व स्पोर्टिंग प्राइवेट लिमिटेड : मेलिसा
इंडियन स्टील वायर लिमिटेड (तार कंपनी) : रवि नारायण कर
हिमालय स्टील मिल्स सर्विसेज : पूजा डबराल
मेडिका टीएस अस्पताल : पूजा अग्रवाल
निको जुबिली पार्क : राहुल मित्रा
रुजुवालिका इंवेस्टमेंट लिमिटेड : हर्ष केडिया
एस एंड टी माइनिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड : शिल्पा अग्रवाल
टाटा स्टील फाउंडेशन : हर्ष केडिया
Also Read: सर जहांगीर घांदी मेडल से सम्मानित होंगी डॉ प्रीथा रेड्डी, XLRI के इंडस्ट्रियल पीस में मिलेगा सम्मान
संस्थान : अधिकारी
जेमीपाेल : कृति
टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड : जतिंद्र कुमार पांडा
क्रिएटिव पोर्ट डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड : तन्मय साहू
सुवर्णरेखा पोर्ट लिमिटेड : तन्मय साहू
टाटा स्टील स्पेशल इकॉनॉमिक जोन लिमिटेड : स्वाति सेठ
टिनप्लेट कंपनी : कौशिक सील
आदित्यपुर टोल ब्रिज कंपनी : सुरोजित भूमिज
कालीमाटी ग्लोबल शेयर्ड सर्विसेज लिमिटेड : शमिठा सिन्हा
टाटा मेटालिक्स : अभिषेक घोष
अंगुल एनर्जी लिमिटेड : रुपेश पुरवार
टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज : प्रीति सहगल
JCAPCPL : प्रशांत कुमार
संस्थान : अधिकारी
टाटा पिगमेंट : नवनीत भाटिया
इंडस्ट्रियल एनर्जी लिमिटेड : कालिका दाभोलकर
एम जंक्शन सर्विसेज लिमिटेड : अजय तिवारी
टायो रोल्स : हरप्रीत कुमार भामरा
हल्दिया वाटर मैनेजमेंट लिमिटेड : प्रीति सहगल
टाटा स्टील इंटरनेशनल इंडिया लिमिटेड : आंद्रिया घोष
नेबा डाइगांटा वाटर मैनेजमेंट लिमिटेड : शिवाजी बख्शी
स्ट्रैटेजिक एनर्जी टेक्नोलॉजी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड : सुधा बालाजी
Posted By: Samir Ranjan.