सभी मेटल कंपनियों का Tata Steel में मर्जर के बाद वायर प्रोडक्ट व जेम्को यूनियन के विलय का प्रस्ताव पारित
यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने यूनियन के सभी सदस्यों को बताया कि टाटा स्टील के बोर्ड ने समूह की सात सहायक कंपनियों के विलय को मंजूरी दी है. इनमें द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं. उन्होंने विस्तार से विलय के संबंध में सदस्यों को अवगत कराया.
जमशेदपुर : टाटा स्टील की सहायक कंपनी आइएसडब्ल्यूपी ( पुराना नाम तार कंपनी) व जमशेदपुर इंजीनियरिंग एंड मशीन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी (जेम्को) में बोनस, ग्रेड और प्रबंधन एक ही है. ऐसे में यूनियन भी एक होना चाहिए. शनिवार को आइएसडब्ल्यूपी ( पुराना नाम तार कंपनी) की मान्यता प्राप्त वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन की कमेटी मीटिंग में ये प्रस्ताव यूनियन के वाइस प्रेसिडेंट अमरीक सिंह ने लाया, जिसे यूनियन के सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित किया. यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने महामंत्री को कागजी प्रक्रिया को पूरा करने को कहा. जिससे दोनों यूनियन को मिलाकर समस्या का निदान एक साथ किया जा सके.
विलय के संबंध में अवगत हुए यूनियन मेंबर
यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने यूनियन के सभी सदस्यों को बताया कि टाटा स्टील के बोर्ड ने समूह की सात सहायक कंपनियों के विलय को मंजूरी दी है. इनमें द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं. उन्होंने विस्तार से विलय के संबंध में सदस्यों को अवगत कराया. बैठक में यूनियन के कोषाध्क्ष ने लेखा जोखा प्रस्तुत किया. जिसे सर्वसम्मति से पारित किया.
कर्मियों से जुड़े उठे कई मामले
बैठक में त्रिलोक सिंह ने पैंट शर्ट दिलाने, दानी शंकर तिवारी ने हॉस्पिटल में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर रखने, बलविंदर सिंह ने गेलोनाइज प्लांट के कर्मचारियों को ड्रेस देने, समरेश सिंह ने कर्मचारी पुत्रों के नियोजन का मामला उठाया. यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने सभी मामले में कंपनी प्रबंधन के साथ वार्ता कर सभी समस्याओं का निदान का आश्वासन दिया. बैठक में राकेश्वर पांडेय, पंकज सिंह, श्रीकांत सिंह, दानी शंकर तिवारी ,अमरीक सिंह, अनवार सिडकी, मंजीत सिंह ,चंदन सिंह, गुरविंदर सिंह, मंजीत सिंह गोगे, त्रिलोक सिंह, राकेश गुप्ता, सुजाता कुमारी,भास्कर राव,बलविंदर सिंह, सतीश कुमार आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट : अशोक झा, जमशेदपुर