Tata Steel News : Pellet Plant को एपेक्स हेल्थ टॉर्चबियरर और आई ब्लास्ट फर्नेस को मिली ग्रीन क्रॉस ट्रॉफी
Tata Steel News: टाटा स्टील की ओर से जमशेदपुर के पेलेट प्लांट को एपेक्स हेल्थ टॉर्चबियरर और आई ब्लास्ट फर्नेस को ग्रीन क्रॉस ट्रॉफी से नवाजा गया है. इस अवॉर्ड में पहली बार व्यक्तिगत तौर पर बेहतर प्रदर्शन व पहल करने वालों को भी अवॉर्ड दिया गया.
Tata Steel News: टाटा स्टील की ओर से दिये जाने वाले सेफ्टी हेल्थ सस्टेनिबिलिटी एंड एनवायरनमेंट (एसएचई) अवॉर्ड 2022 के तहत जमशेदपुर के पेलेट प्लांट को एपेक्स हेल्थ टॉर्चबियरर और आई ब्लास्ट फर्नेस को ग्रीन क्रॉस ट्रॉफी से नवाजा गया है. इस अवॉर्ड में पहली बार व्यक्तिगत तौर पर बेहतर प्रदर्शन व पहल करने वालों को भी अवॉर्ड दिया गया. इस श्रेणी में टाटा स्टील कलिंगनगर प्लांट के तीन अधिकारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसमें राम दयाल सिंह, राम दास साहू व बोपू शिव कुमार शामिल हैं. यह पुरस्कार सम्मान समारोह नीलडीह स्थित ट्यूब मेकर्स क्लब में आयोजित किया गया. पुरस्कार देने के लिए टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ एंड एमडी टीवी नरेंद्रन, सारे विभागीय वीपी, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
अवार्ड्स की थीम लीड फॉर ए बेटर टूमॉरो
टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ एंड एमडी टीवी नरेंद्रन ने वांछित संस्कृति के निर्माण के लिए कंपनी के प्रत्येक कर्मचारी द्वारा नेतृत्व के सक्रिय प्रदर्शन के महत्व को दोहराया, जो अंततः कंपनी को मूल्य सृजन और कॉरपोरेट नागरिकता में वैश्विक इस्पात उद्योग बेंचमार्क बनने के अपने दृष्टिकोण को प्राप्त करने में मदद करेगा. विशिष्ट अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी थे. उन्होंने सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण की इस यात्रा में टीडब्ल्यूयू के निरंतर समर्थन पर बल दिया. संजीव पॉल वाइस प्रेसिडेंट, सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी ने वरिष्ठ नेतृत्व टीम और जूरी सदस्यों को सही उम्मीदवारों का आकलन करने के लिए मूल्यांकन में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया. इस साल एसएचई एक्सीलेंस अवार्ड्स की थीम थी लीड फॉर ए बेटर टूमॉरो. कर्नाटक के सैंड आर्टिस्ट राघवेंद्र हेगड़े और अंग्रेजी स्टैंडअप कॉमेडियन अतुल खत्री ने अपने सराहनीय प्रदर्शन के साथ इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी.
2020 से दिया जा रहा पुरस्कार
सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण में एक लीडर के रूप में संबंधित कर्मचारियों की भूमिका को मान्यता देने के लिए इस पुरस्कार की स्थापना वित्तीय वर्ष 2020 में की गयी थी. इसके माध्यम से कंपनी का लक्ष्य उन्हें इस यात्रा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करना है. टाटा स्टील अपने कार्यस्थल पर जिम्मेदारी और जवाबदेही के महत्व को सुदृढ़ करने के लिए निष्पक्ष और न्यायपूर्ण दृष्टिकोण अपनाती है और प्रतिबद्धता और नेतृत्व का प्रदर्शन करने के लिए कर्मचारियों को सम्मानित और प्रेरित करती है.
ये हैं विभिन्न श्रेणियों के विजेता
– एनवायरनमेंट एक्सीलेंस ग्रीन अवार्ड : सिंटर प्लांट, टाटा स्टील मेरामंडली
– 5 एस और विजुअल वर्कप्लेस मैनेजमेंट में बेस्ट ऑफ द बेस्ट डिपार्टमेंट अवार्ड : पेलेट प्लांट, टाटा स्टील जमशेदपुर
– सुरक्षा प्रचारक : राम दयाल सिंह, राम दास साहू, बोप्पू शिव कुमार
– एपेक्स सेफ्टी टॉर्चबियरर : यूटिलिटीज टाटा स्टील कलिंगानगर
– एपेक्स हेल्थ टॉर्चबियरर : पेलेट प्लांट, टाटा स्टील जमशेदपुर
– ग्रीन क्रॉस ट्रॉफी: आई ब्लास्ट फर्नेस, टाटा स्टील जमशेदपुर
रिपोर्ट : विकास कुमार श्रीवास्तव, जमशेदपुर