टाटा स्टील में मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के लिए निकली बहाली, 25 जून है लास्ट डेट

मेडिकल सर्विसेज की ओर से निकाली गयी रिक्तियों में मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की जरूरत है. इसके तहत मेडिकल ऑफिसर के लिए न्यूनतम योग्यता एमबीबीएम, सुपर स्पेशलिटी या स्पेशलिटी के लिए एमबीबीएस, डीएनबी, एमडी, एमएस की डिग्री जरूरी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2023 6:56 AM
an image

जमशेदपुर: टाटा स्टील ने अपने सारे लोकेशंस के लिए अलग-अलग योग्यता के चिकित्सकों की बहाली निकाली है. करीब 12 संवर्ग में बहाली निकाली गयी है. सभी पदों के लिए आवेदक को कम से कम नौ साल का अनुभव होना चाहिए. रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ सर्टिफिकेट होना जरूरी है. कंपनी की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि सबकी बहाली सारे सर्टिफिकेट की जांच करने और इंटरव्यू के बाद की जायेगी. टाटा स्टील डॉट कॉम के करियर ऑप्शन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा लिया जायेगा. 25 जून आवेदन की अंतिम तिथि है.

मेडिकल सर्विसेज की ओर से निकाली गयी रिक्तियों में मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की जरूरत है. इसके तहत मेडिकल ऑफिसर के लिए न्यूनतम योग्यता एमबीबीएम, सुपर स्पेशलिटी या स्पेशलिटी के लिए एमबीबीएस, डीएनबी, एमडी, एमएस की डिग्री जरूरी की गयी है. सभी पदों के लिए आवेदक को कम से कम नौ साल का अनुभव होना चाहिए. रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ सर्टिफिकेट होना जरूरी है.

झरिया, वेस्ट बोकारो, जोड़ा, नोवामुंडी और मेरामंडली में पदस्थापित किये जाने वाले चिकित्सकों को अतिरिक्त भत्ता भी दिया जायेगा. कंपनी की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि सबकी बहाली सारे सर्टिफिकेट की जांच करने और इंटरव्यू के बाद की जायेगी. इंटरव्यू वर्चुअल अथवा पर्सनल हो सकता है. टाटा स्टील डॉट कॉम के करियर ऑप्शन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा लिया जायेगा. 25 जून आवेदन की अंतिम तिथि है.

Exit mobile version