18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news : मूल रैयतों को जमीन वापस करे टाटा स्टील, स्थानीय कंपनी में मिले 75 प्रतिशत रोजगार

झारखंड जनतांत्रिक महासभा और बिरसा सेना की संयुक्त बैठक मंगलवार को बारीडीह में हुई. बैठक में शहर के बस्ती क्षेत्र के लोगों की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा हुई

बारीडीह में झारखंड जनतांत्रिक महासभा और बिरसा सेना की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा प्रमुख संवाददाता जमशेदपुर : झारखंड जनतांत्रिक महासभा और बिरसा सेना की संयुक्त बैठक मंगलवार को बारीडीह में हुई. बैठक में शहर के बस्ती क्षेत्र के लोगों की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा हुई. लोगों ने इन समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया. जिसमें फर्जी बीपीएल कार्ड बनाकर लोग आरटीइ के तहत अपने बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में सरकारी कर्मचारियों से मिली भगत से करा रहे हैं, जिससे वास्तविक लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. सभी प्राइवेट कंपनियों में स्थानीय उम्मीदवारों को 75 प्रतिशत नौकरी दिलाने, इस साल टाटा स्टील का लीज रिनुअल होना है. शहर में खाली पड़े जमीनों को मूल रैयत को उनकी जमीन वापस दिलाने के लिए मुहिम चलायी जायेगी. बस्ती क्षेत्र में बढ़ते नशे के प्रकोप के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया गया. बैठक में मुख्य रूप से सागर पाल, करण मुखी, अशोक मुखी, विकास कुमार, दीपक रंजीत, बलराम कर्मकार, भारत कर्मकार, राजू लोहार, विश्व लोहार, श्याम सिंह सरदार, आकाशदीप मुंडा, सूरज मुंडा विष्णु गोप आदि लोग मुख्य रूप से शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें