Tata Steel Sport Climbing Championship : स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप कल से, 270 क्लाइंबर लेंगे हिस्सा
jamshedpur sports news climbing. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) की मेजबानी में 24-27 जनवरी तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टीएसएएफ स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) की मेजबानी में 24-27 जनवरी तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टीएसएएफ स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन में 5 देशों के 270 प्रतिभाशाली एथलीट हिस्सा लेंगे. टाटा स्टील स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैम्पियनशिप (टीएसएससीसी) की शुरुआत 2019 में हुई थी और यह अब भारत की सबसे बड़ी स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप बन चुकी है. टीएसएएफ ने 2019, 2022, 2023 और 2024 में टाटा स्टील स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैम्पियनशिप के चार सफल संस्करण आयोजित किए. इसके अलावा, 2022 और 2023 में आइएफएससी एशियन किड्स स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैम्पियनशिप और 2024 में आइएफएससी एशियन यूथ स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैम्पियनशिप का भी आयोजन किया गया, जिनमें 13 देशों के 189 एथलीट और 51 अधिकारी जमशेदपुर के प्रतिष्ठित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जुटे. टाटा स्टील स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैम्पियनशिप 2025 के लिए देशों के अनुसार प्रतिभागियों की सूची इस प्रकार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है