झारखंड: टिनप्लेट कंपनी ने टेक्निकल व ऑपरेटर ट्रेनी के लिए निकाली बहाली, 29 अगस्त तक ये कर सकते हैं आवेदन
आवेदक मान्यता प्राप्त कॉलेज से अंग्रेजी विषय के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई और डिप्लोमा किए हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. दूरस्थ शिक्षा करने वाले आवेदन नहीं कर सकते हैं. आईटीआई वाले आवेदक एक वर्ष का अप्रेंटिस ट्रेनिंग किए हों.
जमशेदपुर, अशोक झा: टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) में आईटीआई व डिप्लोमा किए कर्मचारी पुत्र-पुत्रियों के लिए बहाली निकली है. इसमें पूर्व कर्मचारियों के बच्चे भी आवेदन कर सकते हैं. टेक्निकल व ऑपरेटर ट्रेनी के लिए निकली बहाली पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त है. वैसे कर्मचारी, जो अपने एक पुत्र को अपनी सेवा के आधार पर बहाल करा चुके हैं, वे आवेदन नहीं कर सकेंगे. बहाली के लिए कंपनी ने सर्कुलर जारी किया है.
ये कर सकते हैं अप्लाई
आवेदक मान्यता प्राप्त कॉलेज से अंग्रेजी विषय के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई और डिप्लोमा किए हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. दूरस्थ शिक्षा करने वाले आवेदन नहीं कर सकते हैं. आईटीआई वाले आवेदक एक वर्ष का अप्रेंटिस ट्रेनिंग किए हों. आवेदक को मार्कशीट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, संबंधित कर्मचारी का आइडी कार्ड, मेडिकल बुक या सर्विस सर्टिफिकेट की मूल प्रति साथ रखना अनिवार्य होगा. आवेदक का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से होगा. इसमें सफल हुए आवेदक की मेडिकल जांच टिनप्लेट अस्पताल में होगी.
40 वर्ष से अधिक नहीं हो आयु
आवेदक की आयु एक अगस्त 2023 तक 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आइटीआइ किये वैसे आवेदक, जिन्होंने नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) की एक साल की ट्रेनिंग कर चुके हैं, उन्हें तीन साल की ट्रेनिंग होगी, जबकि डिप्लोमा धारकों को दो साल की ट्रेनिंग होगी.
9500 से 13 हजार मिलेगा स्टाइपेंड
ट्रेनिंग के दौरान आईटीआई को पीएफ योगदान के साथ 9500 और डिप्लोमा धारकों को 13 हजार रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा. ट्रेनिंग के दौरान 12 दिन का कैजुअल लीव, 15 दिन का सिक लीव और टिनप्लेट अस्पताल में इलाज कराने की सुविधा मिलेगी.
Also Read: डुमरी उपचुनाव: सीएम हेमंत सोरेन की बोकारो में चुनावी सभा, गिरिडीह में आईजी करेंगे सुरक्षा की समीक्षा
एनएस-4 और एनएस-7 में किये जायेंगे बहाल
प्रशिक्षण अवधि पूरा करने के बाद आइटीआइ करने वालों को कंपनी एनएस-4 और डिप्लोमा धारकों को एनएस-7 में बहाल करेगी.
इन पदों के लिए होगी बहाली
टेक्निकल ट्रेनी : आईटीआई इन ओवरहेड क्रेन ऑपरेशन, ऑपरेशन मेंटेनेंस, प्लांट सर्विसेज, सीओएमडी, क्वालिटी एश्योरेंस में फिटर, इलेक्ट्रिशियन, टूल एंड डाई, टर्नर व मैकेनिस्ट
इन पदों के लिए होगी बहाली
ऑपरेटर ट्रेनी : डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, आटोमोबाइल, टूल एंड डाई मेकिंग, मेकाटानिक्स, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रानिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन के लिए आपेरशन, मेंटेनेंस, प्लांट सर्विस, क्वालिटी एश्योरेंस