Tata Steel Trade Apprentice 2021 Exam Date, जमशेदपुर न्यूज (विकास कुमार श्रीवास्तव) : टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस के अभ्यर्थियों की परीक्षा ऑनलाइन होगी. अभ्यर्थी घर बैठे परीक्षा देंगे, लेकिन नकल करना आसान नहीं होगा. परीक्षा एजेंसी ने ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित किया है, जिससे नकल करने पर अभ्यर्थी पकड़े जा सकेंगे. ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा पांच सितंबर के बाद होगी.
टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस की परीक्षा ऑनलाइन के माध्यम से पांच सितंबर के बाद होगी. पहली बार यह न केवल ऑनलाइन होगी, बल्कि अभ्यर्थियों की परीक्षा को लेकर कोई सेंटर भी नहीं होगा. परीक्षार्थी घर बैठे परीक्षा दे पायेंगे. परीक्षा लेने वाली एजेंसी एक विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से परीक्षा आयोजित करेगी.
टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस की परीक्षा के अभ्यर्थियों के पास डेस्क टॉप, लैपटॉप या स्मार्ट फोन होना आवश्यक होगा. डेस्क टॉप में वेव कैमरा लगाना होगा. एजेंसी सभी अभ्यर्थियों के ईमेल पर 30-31 अगस्त को लिंक भेजेगी. इस लिंक में परीक्षा कैसे होगी, इसकी पूरी जानकारी और सॉफ्टवेयर की जानकारी होगी.
अगर 30-31 को लिंक ईमेल पर नहीं मिलता है तो अभ्यर्थी इसकी जानकारी एसएनटीआई में दे सकते हैं. जिस सॉफ्टवेयर के माध्यम से परीक्षा होगी, उसमें ऐसी तकनीक है कि जो भी अभ्यर्थी चीटिंग का प्रयास करेंगे, वह डिस्क्वालिफाइड (परीक्षा से बहिष्कृत कर दिये जायेंगे) कर दिये जायेंगे.
आपको बता दें कि करीब दो साल बाद टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस की वैकेंसी आयी है. इसके लिए मैट्रिक पास युवाओं को मौका दिया गया है. इस बार टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा इंप्लाई वार्ड के अलावा नॉन इंप्लाई वार्ड को भी मौका दिया गया है. पिछले दिनों ईमेल आईडी में सुधार के लिए अभ्यर्थियों को मौका दिया गया था. उम्मीदवारों में अपनी ईमेल आईडी की जगह अपने रिश्तेदारों की ईमेल आईडी दे दी थी. इससे उन्हें समय से परीक्षा की सूचना मिलने में परेशानी हो सकती थी. ऐसी आशंका को देखते हुए इन्हें आवेदन में सुधार का मौका दिया गया था.
Posted By : Guru Swarup Mishra